बुलढाणा, 12 सितंबर . महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के खामगांव निवासी पैथोलॉजी एमडी डॉ. ब्रह्मानंद टाले के नाम, हस्ताक्षर और रजिस्ट्रेशन नंबर का दुरुपयोग कर फर्जी पैथोलॉजी रिपोर्ट तैयार करने का मामला सामने आया है. इस धोखाधड़ी में एक डॉक्टर सहित कुल चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
इस फर्जीवाड़े का मामला तब सामने आया, जब रॉयल सुंदरम हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि आकाश बोरसे और अमोल इसोलिकर ने 5 अगस्त को डॉ. ब्रह्मानंद टाले से बात की. उन्होंने डॉ. टाले को फलटण जिले की एक पैथोलॉजी रिपोर्ट दिखाई और उनसे पूछा कि क्या उन्होंने इसे प्रमाणित किया है.
रिपोर्ट की जांच करने पर डॉ. टाले ने पाया कि उनकी “धन्वंतरि लैबोरेटरी” के नाम से जारी की गई उस रिपोर्ट पर उनका नाम, डिग्री, रजिस्ट्रेशन नंबर और हस्ताक्षर का दुरुपयोग किया गया था.
रिपोर्ट पर विशाल एम नाले (डीएमएलटी) का नाम भी छपा हुआ था, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि उनके नाम का इस्तेमाल कर मरीजों, डॉक्टरों और बीमा कंपनियों को धोखा दिया जा रहा था.
इस धोखाधड़ी की जानकारी मिलने पर डॉ. ब्रह्मानंद टाले ने खामगांव सिटी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने डॉ. बीजे राउत, विशाल एम नाले, शंकर खड़से और प्रतिभा एम के खिलाफ जीरो First Information Report दर्ज कर ली.
खामगाव शहर के पुलिस निरीक्षक रामकृष्ण पवार ने मामले को फलटण ग्रामीण पुलिस चौकी को स्थानांतरित कर दिया गया है. फलटण पुलिस ने इन चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसकी भी जांच की जाएगी कि
इस तरह की कितनी फर्जी रिपोर्ट बनाई गई हैं और कहां-कहां इसका इस्तेमाल किया गया.
शिकायतकर्ता डॉ. ब्रह्मानंद टाले ने से बात करते हुए बताया कि मैंने खुद इसकी जांच की तो पता चला कि दूसरे स्थान पर भी इसी तरह प्रयोग किया जा रहा है. मैंने पुलिस को सारे मामले की जानकारी दी है.
–
एसएके/वीसी
You may also like
भारत से कंपनियां भागकर आएंगी बांग्लादेश... मोहम्मद यूनुस ने ट्रंप टैरिफ को लेकर दिल्ली पर कसा तंज, शेख हसीना पर जताई चिंता
IND vs AUS: हर कोई भारत के खिलाफ खेलना पसंद करता है... भारत के खिलाफ सीरीज से पहले मिचेल मार्श ने भरी हुंकार
प्रधानमंत्री मोदी के भोजन का रहस्य: जानें उनकी डाइट और खर्च
अलीगढ़: सड़क पर दौड़ती स्कूटी के एक्सीलेटर पर अचानक फन फैलाए आया सांप, छोड़कर भागा युवक
जॉन कैंपबेल का अर्धशतक, भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज में फिफ्टी जड़ने वाले पहले कैरेबियन