जालंधर, 23 अप्रैल . कांग्रेस सांसद एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को आदमपुर एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ मीटिंग की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की. उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर की कमी के कारण ऐसी घटना होने की बात कही.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कांग्रेस सांसद चन्नी ने कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने कहा, “लॉ एंड ऑर्डर की कमी के कारण यह घटना हो रही है. केंद्र को चाहिए वह इंटेलिजेंस टीम को सख्त बनाना चाहिए. ऐसी घटनाएं दोबारा ना हो उस पर विचार करना चाहिए.”
केंद्र पर निशाना साधते हुए चन्नी ने कहा, “56 इंच का सीना कब काम आएगा और कब ये घटनाएं रूकेंगी. पीएम मोदी को केंद्र की सत्ता में आए 10 साल से अधिक का समय हो गया है. हर 6 महीने बाद फौजी शहीद किए जाते है या फिर 10 से 20 लोगों की मौत हो जाती है. केंद्र सरकार इन घटनाओं को रोकने में फेल साबित हो रही है. उनसे घटनाएं कंट्रोल नहीं हो रही हैं.” उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को वह संसद में भी उठाएंगे.
वहीं, पंजाब के सीएम मान द्वारा हाईलेवल मीटिंग करने को लेकर चन्नी ने कहा, “पंजाब के हालात को खराब करने की सोची समझी साजिश की जा रही है. उसी कड़ी में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया जा रहा है और बम धमाके किए जा रहे हैं. इनका पाकिस्तान से कोई कनेक्शन नहीं दिख रहा, बल्कि यह दिल्ली से कनेक्शन जुड़ा दिखाई दे रहा है.”
आदमपुर एयरपोर्ट से जयपुर और मुंबई के लिए एक फ्लाइट जल्द शुरू की जाएगी. इसको लेकर हाल ही में सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की थी. इसी को लेकर बुधवार उन्होंने आदमपुर एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ मीटिंग की. उन्होंने कहा कि वह फ्लाइट को लेकर जल्द दोबारा दिल्ली में मंत्री मुलाकात करेंगे.
–
एससीएच/
The post first appeared on .
You may also like
किराये के होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा.. पुलिस ने मारा छापा तो… ♩
बरात आ चुकी थी, सजा था मंडप, फेरों से पहले पहुंची पुलिस और मच गई खलबली ♩
मायके के बहाने ले गया अपने घर, फिर अपने दोस्त के साथ मिलकर 15 दिनों तक करता रहा मासूम बहु का रेप, हैवान ससुर को सोते देख लड़की ने… ♩
Weight loss : करना चाहते हैं वेट लॉस तो जरूर अपनाएं ये ड्रिंक, असर देख रह जाएंगे दंग
'पीटा, मुर्गा बनाया, फिर पीठ पर बैठकर तोड़ दी हड्डी', जब शिक्षक बन गया जल्लाद, अस्पताल पहुंचा मासूम ♩