गांधीनगर, 10 अगस्त . आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश संगठन मंत्री सूर्यसिंह डाभी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सिर्फ संगठन मंत्री पद ही नहीं, बल्कि पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.
सूर्य सिंह डाभी पिछले तीन साल से आम आदमी पार्टी में सक्रिय रूप से कार्यरत थे और पार्टी संगठन में अहम भूमिका निभा रहे थे. वे राज्य में पार्टी के विस्तार और सांगठनिक मजबूती के लिए लगातार काम कर रहे थे.
उन्होंने अपने इस्तीफे के पत्र में लिखा, “मैं सूचित करना चाहता हूं कि मैं आम आदमी पार्टी के विभिन्न पदों पर कार्यरत हूं, लेकिन पार्टी के कुछ क्षेत्रीय नेताओं और उनकी नीतियों की उपेक्षा और अप्रसन्नता के कारण और जिस उद्देश्य से मैं पार्टी में शामिल हुआ था, उसे पूरा करने की कोई संभावना न होने के कारण, मैं आम आदमी पार्टी के सभी पदों से त्यागपत्र दे रहा हूं, जिसे स्वीकार करें.”
बता दें कि सूर्यसिंह डाभी के पास क्षेत्रीय संगठन मंत्री-मध्य क्षेत्र, गुजरात, प्रभारी-गांधीनगर Lok Sabha सीट और प्रभारी-गांधीनगर उत्तर विधानसभा का पद है.
2012 में ‘आप’ में शामिल होने के बाद से ही पार्टी के गुजरात अभियान में एक प्रमुख व्यक्ति रहे डाभी ने 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में समर्थन जुटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जहां ‘आप’ को पांच सीटें मिलीं.
उनके इस्तीफे से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चर्चाएं तेज हो गई हैं, कुछ यूजर्स ‘आप’ की गुजरात इकाई के भीतर आंतरिक कलह की अटकलें लगा रहे हैं, जबकि अन्य इसे राज्य में पार्टी की विस्तार योजनाओं के लिए एक झटका मान रहे हैं.
आम आदमी पार्टी ने अभी तक डाभी के इस्तीफे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया जारी नहीं की है.
–
वीकेयू/एबीएम
The post गुजरात : आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सूर्यसिंह डाभी ने सभी पदों से दिया इस्तीफा appeared first on indias news.
You may also like
डीएम की ऑनलाइन मीटिंग में हंगामा: अचानक चला पोर्न वीडियो, दो पर केस दर्ज
Kiwi for kidney Health : किडनी प्रॉब्लम में कीवी खाने से पहले जरूर जान लें ये 5 बातें
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की 'Jolly LLB 3' का धमाकेदार टीजर रिलीज, कोर्ट रूम में छिड़ेगा हंसी का संग्राम
अक्षय कुमार और अरशद वारसी आमने-सामने, 'Jolly LLB 3' का पहला लुक आउट
धराली आपदा का आठवां दिनः हर्षिल में भागीरथी में बनी झील से पानी की निकासी के साथ ही लापता लोगों की तलाश में शुरू अभियान में तेजी