New Delhi, 7 नवंबर . New Delhi राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) को Saturday से लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. चिड़ियाघर के निदेशक ने एक आदेश में बताया कि 30 अगस्त 2025 को बर्ड फ्लू को लेकर इसे बंद कर दिया गया था.
चिड़ियाघर के निदेशक ने आदेश में कहा कि पेंटेड स्टार्क और ब्लैक-हेडेड आइबिस सहित कई पक्षियों की मौत हुई थी, जिसके बाद 28 से 31 अगस्त के बीच लिए गए नमूनों में एच5एन1 वायरस की पुष्टि हुई थी.
उन्होंने मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय, India Government द्वारा जारी ‘एवियन इन्फ्लूएंजा की तैयारी, नियंत्रण और रोकथाम के लिए की गई कार्रवाई (संशोधित 2021)’ के अध्याय 6 के तहत दिशानिर्देशों का पालन करते हुए हर 15 दिनों के बाद 4 बार नमूनाकरण दोहराया और एनआईएचएसएडी, Bhopal की रिपोर्ट के अनुसार अंतिम सकारात्मक मामले के सभी नमूने नकारात्मक पाए गए.
राष्ट्रीय प्राणी उद्यान ने सूचित किया कि वर्तमान में एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस की कोई सक्रिय उपस्थिति नहीं पाई गई है. हालांकि, एहतियात के तौर पर, चिड़ियाघर प्रबंधन सक्षम अधिकारियों द्वारा जारी सभी निर्धारित जैव सुरक्षा और निगरानी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन कर रहा है.
यहां तक कि चिड़ियाघर से पेंटेड स्टॉर्क के नमूनों का हाल ही में एवियन इन्फ्लूएंजा के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया था. राष्ट्रीय प्राणी उद्यान ने एक विज्ञप्ति में कहा कि जल पक्षी एवियरी या प्रवासी पक्षियों के तालाब में कोई नई मौत की सूचना नहीं मिली है.
वहीं, इससे पहले दिल्ली चिड़ियाघर में 16 सितंबर को बर्ड फ्लू (एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस) को लेकर ताजा अपडेट जारी किया गया था. चिड़ियाघर प्रशासन ने बताया कि अभी तक बर्ड फ्लू से जलीय या प्रवासी पक्षियों की मौत की कोई नई सूचना नहीं है.
राहत की बात यह थी कि 1 सितंबर के बाद प्रयोगशाला में भेजे गए सभी नमूनों की जांच में वायरस की पुष्टि नहीं हुई थी. साथ ही, चिड़ियाघर में किसी भी स्तनधारी जानवर में इस वायरस का पता नहीं चला था.
हालांकि, बीट संख्या 20 के बाड़े में दो जेब्रा फिंच पक्षी मृत पाए गए थे, जिसके बाद अधिकारियों ने चिड़ियाघर में विशेष सतर्कता बरती थी.
–
एसएसके/डीकेपी
You may also like

Swami Ramdevˈ ने बताए कब्ज से छुटकारा पाने के 5 सबसे असरदार नुस्खे, कहा- ये कर लिया तो सुबह उठते ही भागेंगे टॉयलेट﹒

घर में घुसकर मां-बेटियाें से छेड़छाड़ और मारपीट में दस लाेगाें पर रिपोर्ट दर्ज

करोड़ों की ठगी मामले में फरार पटाखा कारोबारी कादिर ने न्यायालय में किया सरेंडर

धमतरी : नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से अश्लील प्रस्ताव, वार्ड ब्वाय गिरफ्तार

साधू केˈ पास पहुंची महिला, उदास देख बाबा बोला- 'गेट बंद करके पास आओ…' , अंदर जो हुआ अब खुला राज﹒




