तिरुवनंतपुरम, 3 नवंबर . मुन्नार में स्थानीय टैक्सी ड्राइवरों द्वारा एक महिला टूरिस्ट को परेशान करने का वीडियो वायरल होने के बाद, केरल Police ने Monday को कार्रवाई करते हुए दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया और दो टैक्सी ड्राइवरों को हिरासत में ले लिया.
इस मामले को लेकर social media पर लोग काफी मुखर रहे. जिसके बाद राज्य Government ने हिल स्टेशन पर टूरिस्ट सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने का वादा किया.
यह वीडियो, जिसे Mumbai की एक असिस्टेंट प्रोफेसर जान्हवी ने पोस्ट किया था, उसमें दिखाया गया है कि 30 अक्टूबर को मुन्नार में केएसआरटीसी बस स्टैंड के पास स्थानीय टैक्सी चालकों के बजाय ऑनलाइन कैब बुक करने पर टैक्सी ड्राइवरों का एक ग्रुप उन्हें और उनके दोस्तों को धमका रहा था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐप-बेस्ड टैक्सी सर्विस का विरोध कर रहे ड्राइवरों ने कथित तौर पर टूरिस्ट को चेतावनी दी कि जब तक वे स्थानीय टैक्सी बुक नहीं करेंगे, उन्हें यात्रा करने नहीं दिया जाएगा.
जान्हवी ने आरोप लगाया कि जब वह मदद के लिए Police के पास गईं, तो अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की और टैक्सी यूनियन का ही साथ दिया.
उन्होंने वीडियो में कहा, “हमें डर के मारे दूसरी गाड़ी लेनी पड़ी और आखिरकार हमने अपनी ट्रिप बीच में ही खत्म कर दी.” यह वीडियो अब डिलीट कर दिया गया है, लेकिन तब तक यह वायरल हो चुका था.
मुन्नार Police ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), 351(2), और 3(5) के तहत गलत तरीके से रोकने और आपराधिक धमकी से संबंधित एक स्वतः संज्ञान मामला दर्ज किया.
First Information Report में किसी आरोपी का नाम नहीं था, लेकिन Police ने बाद में तीन टैक्सी ड्राइवरों की पहचान की, जिनमें से दो हिरासत में हैं, और तीसरे को भी जल्द ही हिरासत में लिए जाने की उम्मीद है. पकड़े गए ड्राइवरों का नाम विजय कुमार और विनायकन बताया जा रहा है.
राज्य के पर्यटन मंत्री पी.ए. मोहम्मद रियास ने इस घटना को “दुर्भाग्यपूर्ण” बताया और कहा कि “ऐसा कभी नहीं होना चाहिए था” और कहा कि Police की निगरानी को मजबूत करने और भविष्य में टूरिस्ट को परेशान होने से रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे.
इस घटना ने टूरिस्ट जगहों पर लोकल टैक्सी यूनियनों के एकाधिकार और केरल में ऐप-बेस्ड कैब सर्विस के सामने आने वाली चुनौतियों पर बहस फिर से शुरू कर दी है.
–
केआर/
You may also like

Kerala State Film Awards 2025: 'मंजुम्मेल बॉयज' को सबसे ज्यादा 9 अवॉर्ड्स, ममूटी को बेस्ट एक्टर, देखें विनर्स लिस्ट

Bihar Election: 'लालटेन' से रोशन होगी चेरिया बरियारपुर सीट या लगेगा 'तीर' का निशाना? जानिए चुनावी समीकरण

Tejashwi Yadav: 'महागठबंधन सरकार बनने पर 14 जनवरी को हर महिला के खाते में भेजेंगे 30000 रुपए', 18 नवंबर को शपथग्रहण का दावा करते हुए तेजस्वी यादव बोले; बिहार में 6 नवंबर को है पहले दौर की वोटिंग

Gen Z के इस फेवरेट एक्टर ने खरीदी नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, महज 75 लाख में धांसू फीचर्स और रेंज

प्रकाश राज ने ममूटी को नेशनल अवॉर्ड नहीं दिए जाने पर सरकार को कोसा, बोले- ये तो फाइल्स और पाइल्स को मिल रहे




