अगली ख़बर
Newszop

मध्य प्रदेश: कटनी में अवैध खनन का विरोध करने पर दलित युवक की पिटाई, मामला दर्ज

Send Push

कटनी, 16 अक्टूबर . Madhya Pradesh के कटनी में बहोरीबंद थाना क्षेत्र के ग्राम मटवारा में अवैध खनन का विरोध करने पर एक दलित युवक के साथ अमानवीय और घृणित घटना सामने आई है. गांव के दबंगों ने न सिर्फ युवक की बेरहमी से पिटाई की, बल्कि उसके ऊपर मूत्र त्याग जैसी शर्मनाक हरकत भी की है.

पीड़ित राजकुमार चौधरी ने बताया कि उसने अपने खेत के पास हो रहे अवैध खनन का विरोध किया था. इससे गुस्साए गांव के सरपंच रामानुज पांडेय, उनके बेटे पवन पांडेय, भतीजे सतीश पांडेय और अन्य लोगों ने मिलकर उसे पकड़ लिया और लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा. बीच-बचाव करने आई पीड़ित की मां को भी बाल पकड़कर घसीटा और मारपीट की गई.

पीड़ित का आरोप है कि पिटाई के दौरान सरपंच के पुत्र पवन पांडेय ने उसके ऊपर मूत्र त्याग किया, जिसने इंसानियत की सारी हदें पार कर दीं. आरोपियों ने जातिगत गालियां दीं और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है.

घायल युवक ने मां के साथ तीन दिन जिला अस्पताल में इलाज कराने के बाद Police अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी.

पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने गांव में वापस न आने की भी बात कही है. इसलिए वह अब गांव लौटने से भी डर रहा है. दंबगों ने कहा है कि वापस गांव में आओगे तो अच्छा नहीं होगा, सोच समझकर ही गांव में वापस आना. उन लोगों ने मेरी इतनी पिटाई की कि मैं तीन दिन तक अस्पताल में भर्ती था.

मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीड़ित राजकुमार चौधरी की शिकायत दर्ज कर ली गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह घटना सामाजिक समानता और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है.

उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जानकारी संबंधित थाने को दी गई है, जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

एसएके/डीएससी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें