अगली ख़बर
Newszop

महाराष्ट्र : 13 साल की बच्ची की हत्या के बाद गुस्सा फूटा, सतारा में विशाल मार्च

Send Push

सतारा, 13 अक्टूबर . Maharashtra के सतारा तालुका के सासपाड़े गांव में 13 साल की स्कूली छात्रा की बेरहमी से हत्या के बाद पूरा इलाका गुस्से से उबल पड़ा है. इस घटना से दहशत और आक्रोश फैल गया है.

Monday को हजारों ग्रामीण, जिसमें महिलाएं और स्कूली बच्चे भी शामिल थे, ने सतारा में पवई नाका से शिवतीर्थ होते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय तक एक बड़ा मार्च निकाला. प्रदर्शनकारियों ने ‘हत्यारे को फांसी दो’ और ‘बेटी के लिए न्याय लाओ’ जैसे नारे लगाए, जिससे पूरा इलाका गूंज उठा.

मराठा क्रांति मोर्चा और कई सामाजिक संगठनों ने इस मार्च का समर्थन किया. ग्रामीणों ने मांग की कि आरोपी राहुल यादव को तुरंत गिरफ्तार कर मौत की सजा दी जाए. लड़की के माता-पिता ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बेटी को न्याय दिलाने और आरोपियों को सख्त सजा देने की अपील की. उनके आंसुओं और गुस्से ने हर किसी को झकझोर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है.

ग्रामीणों ने पालकमंत्री शंभूराजे देसाई पर भी नाराजगी जताई, जो घटना के तीन दिन बाद भी गांव नहीं आए. एक ग्रामीण ने कहा, “हमारी बेटी की हत्या हुई. लेकिन, Governmentी नेता अभी तक नहीं पहुंचे. इससे बड़ा अन्याय क्या हो सकता है?”

उन्होंने मांग की कि Government बिना देरी के आरोपी को फांसी की सजा दिलाए. साथ ही, लड़की के परिवार को आर्थिक मदद, Governmentी नौकरी और सुरक्षा देने की भी अपील की गई.

आक्रोश मार्च में महिलाओं की बड़ी तादाद थी, जो लड़की की तस्वीर, काले रिबन और ‘बेटी बचाओ’ की तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रही थीं. उनका गुस्सा प्रशासन के प्रति साफ दिखा. Police ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए, जिससे मार्च शांतिपूर्ण रहा, लेकिन आक्रोश से भरा रहा.

इस घटना ने सासपाड़े क्षेत्र में तनाव बढ़ा दिया है. जिले के लोग एकजुट होकर आरोपी को फांसी और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं.

एसएचके/एबीएम

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें