Bhopal , 10 नवंबर . Madhya Pradesh की राजधानी Bhopal में ‘लव जिहाद’ का खौफनाक ‘अंजाम’ सामने आया है, जहां एक मॉडल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. हत्या की आशंका के साथ इसे लव जिहाद का नतीजा बताया जा रहा है. लड़की हिंदू और आरोपी मुस्लिम है. आरोपी ने दोस्ती के समय अपना नाम हिंदू बताया था. Police मामले की जांच में लगी है.
मिली जानकारी के अनुसार, Bhopal की रहने वाली लड़की के परिजनों को Sunday की देर रात बॉयफ्रेंड कासिम अहमद ने फोन किया था और कहा था कि लड़की का शरीर अकड़ गया है, जिसे लेकर वह निजी अस्पताल पहुंचा और चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
लड़की के परिजनों ने कहा कि बेटी के शरीर पर चोट के निशान थे, जिससे यह बात साफ होती है कि मारपीट की गई थी. इतना ही नहीं, बेटी के साथ जो हुआ है, वह लव जिहाद है. उन्होंने कहा कि आरोपी कासिम ने हिंदू नाम बता कर लड़की से दोस्ती की थी और बाद में वह उसे परेशान करने लगा था.
परिजनों ने कहा कि बेटी शादी के लिए तैयार नहीं थी, मगर कासिम बार-बार उस पर दबाव बना रहा था. साथ ही वह अपने साथ Dubai ले जाने की बात भी कहता था. जब लड़की उसके साथ शादी करने के लिए तैयार नहीं हुई तो उसने उसकी हत्या कर दी.
Police से मिली जानकारी के अनुसार, Police हर पहलू पर जांच कर रही है. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साक्ष्य इकट्ठे किए जा रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. परिजनों की मानें तो यह मामला लव जिहाद है, क्योंकि आरोपी ने खुद को पहले हिंदू बताया था. बाद में जब मामला खुला तो लड़की शादी के लिए तैयार नहीं हुई. आखिरकार उसकी हत्या कर दी गई.
–
एसएनपी/डीकेपी
You may also like

जीजा से साली ने कर दी ऐसी डिमांड कि टूट गई शादी, बिना दुल्हन के लौटी बारात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमारे साथ होना ही देश के लिए ऊर्जा का संचार: भूटान के मंत्री ल्योनपो जेम शेरिंग

फोटोग्राफर नेˈ दूल्हे के सामने ही डिलीट कर दी शादी की सारी तस्वीरें, आप भी न करें यह भूल﹒

दिल्ली विस्फोट: मुख्यमंत्री ने बेंगलुरु सहित राज्य में सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए

नक्सल प्रभावित सुकमा में शिक्षा की नई सुबह, पुवार्ती गांव में सीआरपीएफ ने जलाया 'गुरुकुल' का दीप




