सियोल, 3 अगस्त . दक्षिण कोरिया में इस वर्ष अब तक भीषण गर्मी के कारण कुल 19 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने Sunday को यह जानकारी दी.
योनहाप समाचार एजेंसी ने कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) का हवाला देते हुए बताया कि मई के मध्य से Wednesday तक गर्मी से संबंधित बीमारियों के कारण 3,100 से ज्यादा मरीज अस्पताल के इमरजेंसी रूम में भर्ती हुए हैं. वहीं, 19 लोगों की मौत हो गई.
पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में मरीजों और मौतों की संख्या दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है.
इस वर्ष रिपोर्ट किए गए मरीजों में सनस्ट्रोक 61.3 प्रतिशत, हीट स्ट्रोक 16.2 प्रतिशत और हीट क्रैम्प 12.8 प्रतिशत थे.
केडीसीए ने कहा कि आयु वर्ग के अनुसार, कुल मरीजों में 65 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोग 31.9 प्रतिशत थे.
Sunday को जारी आंकड़ों के अनुसार, भीषण गर्मी के कारण दक्षिण कोरिया में हर दिन बिजली की औसत मांग भी पिछले महीने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. कोरिया पावर एक्सचेंज के अनुसार, जुलाई में देश की अधिकतम बिजली मांग औसतन 85 गीगावाट रही, जो एक साल पहले की तुलना में 5.6 प्रतिशत अधिक है.
यह 1993 के बाद से किसी भी जुलाई महीने में सबसे ज्यादा है. मासिक उच्चतम स्तर अगस्त 2024 में दर्ज किया गया था, जब यह आंकड़ा 87.8 गीगावाट था. यह बढ़ी हुई खपत मुख्य रूप से एयर कंडीशनिंग के ज्यादा इस्तेमाल के कारण हुई, क्योंकि जुलाई में पूरे महीने भयंकर गर्मी पड़ी.
सरकारी मौसम एजेंसी के अनुसार, जुलाई में 15 दिन ऐसे रहे जब तापमान 33 डिग्री सेल्सियस या उससे ज़्यादा था. यह पिछले 53 सालों के जुलाई के औसत (3.4 दिन) से चार गुना ज्यादा है.
सरकार को उम्मीद है कि इस गर्मी में बिजली की अधिकतम मांग अगस्त के दूसरे सप्ताह में 97.8 गीगावाट तक पहुंच जाएगी, इसलिए वह लगभग 10 गीगावाट का बिजली भंडार बनाए हुए है.
–
एएसएच/एएस
The post दक्षिण कोरिया : भीषण गर्मी से मरने वालों की संख्या 19 हुई appeared first on indias news.
You may also like
पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला से की बात, रणनीतिक साझेदारी पर हुई चर्चा
हिमाचल प्रदेश: सोलन में भारी बारिश से फसलों पर संकट, कृषि विभाग ने शुरू किया नुकसान का आकलन
भारत ने मॉरीशस को दी 10 इलेक्ट्रिक बसें, पीएम रामगुलाम बोले – स्वच्छ भविष्य की दिशा में बड़ा कदम
मुश्किल में पाकिस्तानी बल्लेबाज हैदर अली, इंग्लैंड में दर्ज हुआ आपराधिक मामला
NZ vs ZIM 2nd Test: हेनरी-फोल्क्स की घातक गेंदबाज़ी से ज़िम्बाब्वे 125 रन पर ढेर, न्यूज़ीलैंड ने पहले दिन ही ली 49 रन की बढ़त