New Delhi, 23 अगस्त . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Saturday को New Delhi के पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) परिसर में ‘राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन’ (एनएनएफएम) का शुभारंभ करेंगे.
इस बहुप्रतीक्षित पहल का उद्देश्य टिकाऊ और पर्यावरण-अनुकूल कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देकर भारतीय कृषि में क्रांति लाना है, साथ ही किसानों की लागत कम करना और मृदा स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने Thursday को राज्य के कृषि मंत्रियों के साथ एक उच्च-स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद एक प्रेस वार्ता में इस पहल की पुष्टि की थी. उन्होंने कहा था, “प्रधानमंत्री मोदी 23 अगस्त को पूसा (दिल्ली) स्थित आईसीएआर में राष्ट्रीय प्राकृतिक कृषि मिशन का शुभारंभ करेंगे.” उन्होंने पर्यावरण के प्रति उत्तरदायी कृषि विकास के प्रति केंद्र की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया.
यह पहल एक व्यापक राष्ट्रीय रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य भारत को टिकाऊ कृषि में वैश्विक अग्रणी के रूप में स्थापित करना है.
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, State government ों के साथ मिलकर, इस पहल की व्यापक तैयारी कर रही है. इसका लक्ष्य न केवल देश भर में प्राकृतिक कृषि पद्धतियों का विस्तार करना है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन से निपटने के वैश्विक प्रयासों में सार्थक योगदान देना भी है.
‘राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन’ (एनएमएनएफ) को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 25 नवंबर, 2024 को मंजूरी दी थी. इसे 15वें वित्त आयोग चक्र (2025-26) के अंत तक एक स्वतंत्र केंद्र प्रायोजित योजना के रूप में क्रियान्वित किया जा रहा है. यह मिशन प्राकृतिक खेती के वैज्ञानिक तरीकों पर केंद्रित है, जो मिट्टी की उर्वरता में सुधार करते हैं, केमिकल्स पर निर्भरता कम करते हैं और कृषि की समग्र जलवायु सहनशीलता को बढ़ाते हैं.
इसके अलावा, व्यापक कृषि विकास अभियान के तहत, सरकार आगामी रबी सीजन के दौरान 3 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ चलाएगी. ‘विजय पर्व’ थीम वाले इस अभियान का उद्देश्य मिशन के संदेश को और व्यापक बनाना और किसानों, शोधकर्ताओं और नीति निर्माताओं को एक समन्वित राष्ट्रीय प्रयास में एक साथ लाना है.
–
एससीएच/एएस
You may also like
IND vs PAK Prediction: वसीम अकरम ने बताया कौन जीतेगा मैच, जानिए पूरी डिटेल
Cricket News : फिटनेस के मामले में नंबर 1 है ये खिलाड़ी, सहवाग ने किया खुलासा
Government recruitment: सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी के 935 पदों पर निकली भर्ती, 27 से कर सकेंगे आवेदन
BPSC AEDO Recruitment 2025: एईडीओ के पदों पर आवेदन 27 अगस्त से शुरू, जानें कितनी मिलेगी सैलरी
Cricket News : ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी का नाम सुनकर रह जाएंगे हैरान