राजगढ़ (एमपी), 6 मई . मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं कक्षा के परिणामों में राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर के मानस स्कूल के छात्र केशव पंवार ने 492 अंक प्राप्त कर प्रदेश में 9वां स्थान हासिल किया है. इस उपलब्धि पर केशव ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया. उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करने की रणनीति ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया.
केशव ने बताया कि पढ़ाई के लिए उन्होंने कभी समय की पाबंदी नहीं रखी. वे एक विषय या टॉपिक को पूरा करने के बाद ही पढ़ाई से उठते थे. केशव ने कहा, “सबसे पहले मेरे माता-पिता का सहयोग रहा, जिन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया. मेरे गुरुजनों ने भी मुझे सही दिशा दिखाई. मैंने एक लक्ष्य बनाया और उसे पूरा करने तक मेहनत की.”
उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए भी यही रणनीति अपनाने की बात कही. केशव ने बताया कि वे भविष्य में भी इसी तरह की मेहनत और अनुशासन के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहेंगे.
केशव के पिता कमल पंवार ने बेटे की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा, “हमें बहुत गर्व है कि केशव ने न केवल परिवार, बल्कि पूरे समाज का नाम रोशन किया. उसकी मेहनत, गुरुजनों का मार्गदर्शन और शिक्षकों का आशीर्वाद इस सफलता के पीछे है.” कमल ने बताया कि केशव की मेहनत और लगन ने पूरे परिवार को गौरवान्वित किया है.
जिला कलेक्टर गिरिश कुमार मिश्रा ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले के सभी टॉपर छात्र-छात्राओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इन छात्रों ने अपनी मेहनत और लगन से जिले का मान बढ़ाया है. केशव की इस उपलब्धि ने शहर में खुशी की लहर दौड़ा दी है. स्थानीय लोग और स्कूल के शिक्षक भी उनकी सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं.
–
पीएसएएसएम/डीएससी
The post first appeared on .