Mumbai , 4 अक्टूबर . बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाली Actress अवनीत कौर social media पर काफी सक्रिय रहती हैं. इसी बीच उन्होंने एक नया वीडियो पोस्ट किया.
वीडियो में वह Actor शांतनु माहेश्वरी के साथ मिलकर 1959 की फिल्म ‘बरखा’ के मशहूर गाने ‘तड़पाओगे तड़पा लो’ पर शानदार अंदाज में एक्ट करती नजर आ रही हैं.
अवनीत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो को शेयर किया, जिसमें वह और शांतनु माहेश्वरी हल्की-फुल्की नोक-झोक के साथ गाने के बोल पर भावपूर्ण अभिनय करते दिख रहे हैं. वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही है.
अवनीत ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “सिम्मी का गाना.”
बता दें कि यह गाना इन दिनों social media पर काफी ट्रेंड कर रहा है. कई इंफ्लूएंसर्स, social media यूजर्स, और सेलेब्रिटीज इस गाने पर अपने वीडियो बना चुके हैं. इस गाने का भावपूर्ण अंदाज और बोल आज भी लोगों के दिलों को छूता है, यही वजह है कि यह गाना आज की पीढ़ी में भी इतना लोकप्रिय हो रहा है.
गाना ‘तड़पाओगे तड़पा लो’ साल 1959 में रिलीज हुई फिल्म ‘बरखा’ का है, जिसे स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने अपनी मधुर आवाज में गाया था. गाने के बोल मशहूर गीतकार राजेंद्र कृष्णन ने लिखे थे, जबकि इसका संगीत चित्रगुप्त ने तैयार किया था.
‘बरखा’ फिल्म का निर्देशन मशहूर जोड़ी कृष्णन-पंजू ने किया था, जबकि इसका निर्माण एवी मयप्पन ने किया था. यह फिल्म उस दौर की एक यादगार प्रेम कहानी थी, जिसके संगीत और गीतों ने दर्शकों का दिल जीता था. यह तमिल फिल्म ‘थाई पिरंधल वाझी पिरक्कम’ (1958) का रीमेक है. फिल्म में जगदीप और नंदा जैसे कलाकार थे, और इसका संगीत चित्रगुप्त ने दिया था.
फैंस को अवनीत का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. वे कमेंट सेक्शन पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अवनीत अक्सर अपने डांस और अभिनय से फैंस का मनोरंजन करती रही हैं.
–
एनएस/जीकेटी
You may also like
महिला पर सांप का हमला: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
Tax Inspector Vacancy 2025: ग्रेजुएट के लिए निकली स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर की 300+ वैकेंसी, 17 अक्टूबर तक भरें फॉर्म
मणिपुर में नई सरकार गठन की प्रक्रिया तेज, बीजेपी विधायक दिल्ली पहुंचे
पत्नी के कपड़े पहनता था पति` पहले` समझी मजाक. फिर करवाते दिखा कुछ ऐसा हुई बेहोश
आज का मौसम 05 अक्टूबर 2025: दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान-बारिश का अलर्ट, यूपी में भी झमाझम के आसार... वेदर अपडेट