कन्नौज, 18 अगस्त . कांग्रेस और विपक्षी दल ‘वोट चोरी’ के मामले पर भाजपा और चुनाव आयोग से सवाल पूछ रहे हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मंत्री असीम अरुण ने मतदाता सूची को लेकर बड़ा बयान दिया है.
योगी सरकार में मंत्री असीम अरुण Monday को उत्तर प्रदेश के कन्नौज पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत की.
उन्होंने Lok Sabha चुनाव में बीएलओ के जरिए वोटर लिस्ट में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि धन-बल और अन्य प्रभाव से कन्नौज के हर बूथ में भाजपा के 10 से 12 वोट काटे गए. उन्होंने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की.
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अब वोटर लिस्ट दुरुस्त कर रहा है. आरोप-प्रत्यारोप तो कोई भी लगा सकता है. मंत्री ने कहा कि हम सब चुनाव आयोग के साथ हैं. बिहार ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश में भी वोटर लिस्ट को ठीक करने का अभियान चलना चाहिए.
मंत्री असीम अरुण ने विपक्ष पर चुनाव आयोग को बदनाम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आयोग ने सभी दलों से चुनाव प्रक्रिया दुरुस्त करने पर सुझाव मांगे तो भाजपा ने 275 सुझाव दिए, लेकिन विपक्ष ने एक भी सुझाव नहीं दिया. इसके विपरीत, विपक्ष ने चुनाव आयोग को बदनाम करने का प्रोपेगेंडा शुरू कर दिया है. उन्होंने विपक्षी दलों को विवाद खड़ा करने के बजाए सुझाव देने की नसीहत दी.
इससे पहले भी मंत्री असीम अरुण ने कहा था कि Lok Sabha चुनाव के दौरान कन्नौज में कोई भी ऐसा बूथ नहीं बचा, जहां भाजपा के वोट न कटे हों.
उन्होंने आरोप लगाया था कि जहां भाजपा समर्थकों के वोट काटे गए और अखिलेश यादव के वोट बढ़े मिले. मुझे नहीं पता कि पूरे प्रदेश में किसे कितना लाभ हुआ, लेकिन कन्नौज में इसका सीधा फायदा अखिलेश यादव को हुआ.
मंत्री ने कहा कि वोटर लिस्ट हमारी चुनाव प्रक्रिया की एक कमजोर कड़ी बनी हुई है. उसे दूर करने के लिए बिहार में एसआईआर के जरिए काम शुरू किया गया.
–
डीकेपी/
You may also like
चीनी फिल्म 'तोंगची रेस्क्यू' उत्तरी अमेरिका में हुई रिलीज
धामी सरकार आपदा प्रभावित परिजनों को देगी पांच-पांच लाख की मुआवजा राशि
नरसिंहपुर : संत समागम में साधुओं ने किया सभी को सतर्क, कहा- देश को तोड़ने के लिए बहुत से कालनेमि घूम रहे
केंद्रीय मंत्री एवं मुख्यमंत्री के आगमन पर पुलिस सतर्क,एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को किया नजरबंद
सीएसजेएमयू में संचालित हुए ए आई फॉर ऑल व फाइनेंशियल लिटरेसी व्यावसायिक पाठ्यक्रम : कुलपति