इंदौर, 19 अप्रैल . वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा हो रही है. इसके विरोध में मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, कलेक्टर कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया और पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने की मांग की.
देश की संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने और राष्ट्रपति की मुहर लगने के बाद कानून बन चुका है, मगर पश्चिम बंगाल सरकार ने इसे रद्द करने की मांग करते हुए राज्य में लागू न करने का ऐलान किया है. इसके बाद से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा का दौर जारी है, मकान जलाए जा रहे हैं, संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार भाजपा की केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही हैं.
मुर्शिदाबाद की घटनाओं को लेकर इंदौर में बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया. ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इसके अलावा राष्ट्रपति के नाम ममता सरकार के खिलाफ ज्ञापन भी सौंपा गया. बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के नेता अभिषेक उदेलिया ने कहा है कि मुर्शिदाबाद में योजनाबद्ध तरीके से हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है, उनके घरों को जलाया जा रहा है, वहां से सैकड़ों हिंदू परिवार पलायन करने की स्थिति में आ चुके हैं. इसके अलावा कई परिवार तो पलायन भी कर चुके हैं.
उदेलिया ने केंद्र सरकार से मांग की है कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय स्तर की एजेंसियां काम करें. वहां ममता बनर्जी सरकार एक खास वर्ग के वोट बैंक के लिए और घुसपैठियों की मदद के लिए यह सब करा रही है, उस पर केंद्र सरकार रोक लगाए. पश्चिम बंगाल की बिगड़ती स्थितियों के बीच राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए. फिलहाल वक्फ कानून का मामला न्यायालय में है, मगर ममता बनर्जी लगातार इसका विरोध कर रही हैं. वे इसके लिए कई बैठक भी कर चुकी हैं और मुस्लिम धर्म गुरुओं से उनकी मुलाकात हुई है.
–
एसएनपी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
TS Inter Results 2025 Expected Soon: How to Download Your Marksheets Online
महिलाएं प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भी आगे बढ़ रही हैं; डेटा और डिजाइन जैसे क्षेत्रों में 1.6 करोड़ रुपये तक के पैकेज उपलब्ध
Rules for keeping gold at home: जानिए इनकम टैक्स के जरूरी नियम और लिमिट
VIDEO: 'तेज मारके स्टंप तोड़ देणा' — मैच के बीच विराट कोहली और हरप्रीत बरार के बीच हुई पंजाबी में दिलचस्प बातचीत
Gorakhpur News: प्रेमिका के लिए परिवार छोड़ा, हत्या के बाद पिता ने न शव लिया न अंतिम संस्कार किया