अगली ख़बर
Newszop

पीएम मोदी और सीएम नीतीश की जोड़ी ही कर सकती है बिहार का विकास: तरुण चुघ

Send Push

Patna, 25 अक्टूबर . बिहार में चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है. पहले चरण के लिए नेता जी-जान से प्रचार में जुटे हैं. इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की Government ने 10 लाख से ज्यादा युवाओं को Governmentी नौकरी दी है.

तरुण चुघ ने से बात करते हुए कहा, “Prime Minister Narendra Modi और नीतीश कुमार ने अपनी डबल इंजन वाली Government के जरिए बिहार में लगातार विकास किया है. यह बात यहां की जनता को भी पता चल गई है. इसीलिए जनता अब एनडीए के साथ है.”

उन्होंने कहा, “40 लाख युवाओं को रोजगार मिला है, 75 लाख स्वरोजगार महिलाओं को आजीविका के अवसर मिले हैं और 62,000 करोड़ रुपए की रोजगार योजना लागू की गई हैं, जिससे बिहार में उम्मीद की एक नई किरण जगी है. बिहार में लगातार विकास हो रहा है.”

तरुण चुघ ने कहा कि बिहार में आज अच्छी सड़क, शिक्षा, रोजगार, शांति सहित कई ऐसे कार्य कर रहे हैं, जिससे जनता खुश हो रही है. एनडीए की Government लगातार बिहार को बीमारू से निकालकर विकास की तरफ ले जा रही है.

उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार की जोड़ी ने बिहार से गुंडाराज खत्म कर दिया है. अगर बिहार का कोई विकास कर सकता है तो वह केवल इन दोनों की जोड़ी ही कर सकती है.

विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को कुछ लोग बेवकूफ बनाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनको यह नहीं पता कि बिहार की जनता सब जान चुकी है. अब उनके बहकावे में नहीं आने वाली है.

बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को मतदान होंगे और नतीजे 14 नवंबर को आएंगे. बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 7.43 करोड़ है. इनमें लगभग 3.92 करोड़ पुरुष और करीब 3.50 महिला मतदाता हैं.

सतपाल शर्मा की जीत पर तरुण चुघ ने कहा, “जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सतपाल शर्मा ने भारी मतों से जीत हासिल की. मैं उन सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने उनका समर्थन किया.”

एसएके/वीसी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें