New Delhi, 4 नवंबर . दिल्ली की सभी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बार एसोसिएशनों की समन्वय समिति ने Tuesday को एक आपात बैठक आयोजित की. इस बैठक में एसटीएफ गुरुग्राम द्वारा एडवोकेट विक्रम सिंह को एक कथित झूठे हत्या के मामले में फंसाने की कार्रवाई की कड़ी निंदा की गई. समिति ने इस कदम को वकालत पेशे की स्वतंत्रता पर सीधा हमला बताया और एकजुट होकर Thursday को दिल्ली की सभी जिला अदालतों में पूर्ण हड़ताल का ऐलान किया.
समिति की ओर से जारी सर्कुलर में कहा कि यह मामला गंभीर चिंता का विषय है, क्योंकि एडवोकेट विक्रम सिंह को केवल इसलिए हत्या के मामले में फंसाया गया क्योंकि वे उक्त केस में सह-आरोपी का कानूनी प्रतिनिधित्व कर रहे थे. समिति ने कहा कि यह घटना कानूनी पेशे की स्वतंत्रता और निडर रूप से वकालत करने के अधिकार पर सीधा हमला है. समिति ने कहा कि एसटीएफ गुरुग्राम की यह कार्रवाई न केवल वकीलों को डराने-धमकाने का प्रयास है, बल्कि कानून के शासन को कमजोर करने वाली प्रवृत्ति है, जिससे पूरे वकील समाज का मनोबल प्रभावित होता है.
बैठक में उपस्थित सभी बार एसोसिएशन प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया कि 6 नवंबर को दिल्ली की सभी जिला अदालतों में कोई वकील न्यायिक कार्य में भाग नहीं लेगा. यह हड़ताल एडवोकेट विक्रम सिंह के समर्थन में और वकील समुदाय की गरिमा, स्वतंत्रता एवं सुरक्षा की रक्षा के लिए आयोजित की जाएगी.
समिति ने राज्य और केंद्र Government से एडवोकेट विक्रम सिंह के खिलाफ दर्ज झूठे मामले को तत्काल और बिना शर्त वापस लेने की मांग की है. साथ ही, चेतावनी दी कि यदि भविष्य में किसी भी वकील के साथ ऐसी मनमानी या उत्पीड़न की कार्रवाई की गई, तो समिति कड़ा रुख अपनाएगी और कानूनी पेशे की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी.
समिति ने सभी बार एसोसिएशनों और वकीलों से अपील की है कि वे 6 नवंबर की हड़ताल में पूर्ण रूप से शामिल हों और उस दिन अदालत का बहिष्कार करें, ताकि इस मनमानी कार्रवाई के खिलाफ एकजुट और शक्तिशाली संदेश दिया जा सके.
–
पीएसके
You may also like

Investment Tips: क्या एसआईपी करना सही है? सीए ने बताया पैसा डूबने का कितना खतरा, दे डाली यह चेतावनी

Prayagraj Magh Mela 2026 : माघ मेला 2026 में कौन-सा पर्व कब पड़ेगा, जानें माघ मास के पर्वों का महत्व

वोटिंग से ठीक पहले NDA को झटका, BJP विधायक ललन कुमार ने थामा RJD का दामन,तेजस्वी यादव की मौजूदगी में ली सदस्यता

Vande Bharat Train: रफ्तार के नाम पर धोखा, रेल यात्री चुका रहे दोगुना दाम-स्पीड मिल रही आधी

डॉ. मंगलम स्वामीनाथन फाउंडेशन ने घोषित किए '8वें राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार 2025'




