वाराणसी, 8 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi ने Saturday को वाराणसी से देश को चार नई वंदे India ट्रेन की सौगात दी. उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से देश ने विकसित India के लिए अपने साधनों को श्रेष्ठ बनाने का अभियान शुरू किया है, ये ट्रेनें उसमें एक मील का पत्थर बनने जा रही हैं.
उन्होंने कहा कि आज वंदे भारत, नमो India और अमृत India जैसी ट्रेनें भारतीय रेलवे की अगली पीढ़ी की नींव तैयार कर रही हैं. Prime Minister ने कहा कि ये भारतीय रेलवे को ट्रांसफॉर्म करने का एक पूरा अभियान है. वंदे India भारतीयों की, भारतीयों द्वारा, भारतीयों के लिए बनाई गई ट्रेन है, जिस पर हर भारतीय को गर्व है.
काशी से खजुराहो वंदे India के अलावा, फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत, Lucknow-सहारनपुर वंदे India और एर्नाकुलम-Bengaluru वंदे India को हरी झंडी दिखाई गई है.
पीएम ने कहा कि इन चार नई वंदे India ट्रेनों के साथ ही अब देश में 160 से ज्यादा नई वंदे India ट्रेनों का संचालन होने लगा है. दुनिया भर के विकसित देशों में आर्थिक विकास का बहुत बड़ा कारण वहां का इंफ्रास्ट्रक्चर रहा है. जिन भी देशों में बड़ी प्रगति, बड़ा विकास हुआ है, उनके आगे बढ़ने के पीछे बहुत बड़ी शक्ति वहां के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास की है. आज India भी बहुत तेज गति से इसी रास्ते पर चल रहा है. इसी कड़ी में आज देश के अलग-अलग हिस्सों में नई वंदे India ट्रेनों की शुरुआत हो रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे India में सदियों से तीर्थ यात्राओं को देश की चेतना का माध्यम कहा गया है. ये यात्राएं केवल देवदर्शन का मार्ग नहीं हैं, बल्कि India की आत्मा को जोड़ने वाली पवित्र परंपरा हैं.
उन्होंने कहा कि प्रयागराज, अयोध्या, हरिद्वार, चित्रकूट, कुरुक्षेत्र जैसे अनगिनत तीर्थ क्षेत्र हमारी आध्यात्मिक धारा के केंद्र हैं. आज जब ये पावन धाम वंदे India के नेटवर्क से जुड़ रहे हैं, तो एक तरह से India की संस्कृति, आस्था और विकास को जोड़ने का भी काम हुआ है. ये India की सांस्कृतिक विरासत के शहरों को देश के विकास का प्रतीक बनाने की तरफ एक अहम कदम है.
Prime Minister ने कहा कि हमारा प्रयास है बनारस आना, बनारस में रहना और बनारस की सुविधाओं को जीना. सबके लिए खास अनुभव कराना हमारी Government का प्रयास है.
–
विकेटी/एएस
You may also like

पत्नी की गर्दन काटी और सिर लेकर रोड पर घूमता रहा, खौफनाक कांड पर पति को 21 महीने बाद उम्रकैद की सजा

सिर्फ मीठा खाने से नहीं होता मधुमेह, जान लें इसके पीछे के असल कारण

Anjali Arora का सेक्सी डांस वीडियो देख बेकाबू हुए फैंस, नोरा फतेही को भी छोड़ा पीछे!

ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, अब IRCTC पर Aadhaar लिंक करना होगा अनिवार्य

प्याज केˈ दो गोल टुकड़े को गर्दन के दोनों तरफ रगड़ने से थाइराइड का जड़ से सफाया, ये है वैज्ञानिक दावा, जरूर पढ़े और शेयर करे﹒




