गाजियाबाद, 11 अक्टूबर . गाजियाबाद में सांसद खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया था. सांसद अतुल गर्ग द्वारा आयोजित खेल महोत्सव में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. बंसल ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य खेल को जन आंदोलन के रूप में बढ़ावा देना है.
मीडिया से बात करते हुए सुनील बंसल ने कहा, “Prime Minister Narendra Modi के निर्देशानुसार देशभर के सांसदों द्वारा खेल प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया जा रहा है. इस राष्ट्रीय खेल महोत्सव में अब तक 72 लाख से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न राज्यों से पंजीकरण कराया है. यह अभियान दिसंबर तक चलने वाला है, जिसमें हर जिले में खेल को जन आंदोलन के रूप में बढ़ावा देने का उद्देश्य रखा गया है.”
उन्होंने कहा, “गाजियाबाद के इब्राहिम स्कूल में विशेष दिव्यांग खेल महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सैकड़ों दिव्यांग बच्चों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न प्रकार के खेलों में भाग लिया. बच्चों ने अपनी खेल प्रतिभा और जोश से सभी का दिल जीता.”
उत्तर प्रदेश Government में मंत्री सुनील शर्मा ने कहा, “इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल थे. दिव्यांग बच्चों की सहभागिता के साथ हो रहा यह खेल आयोजन एक नया प्रयोग है. यह बहुत सुंदर आयोजन है. सांसद खेल महोत्सव का आयोजन Prime Minister Narendra Modi के निर्देशन और मार्गदर्शन में पूरे देश में किया जा रहा है.”
सुनील बंसल, सांसद अतुल गर्ग, और मंत्री सुनील शर्मा के अलावा जिले के अन्य विधायक गण भी कार्यक्रम में उपस्थित थे.
खेल महोत्सव में उपस्थित अन्य अतिथियों ने माना कि दिव्यांग बच्चों का यह आत्मविश्वास और सहभागिता समाज के लिए प्रेरणादायक उदाहरण है. इस आयोजन का उद्देश्य न केवल खेल भावना को बढ़ावा देना है, बल्कि समाज के हर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ना भी है.
–
पीएके
You may also like
समाज सेवा और राजनीतिक सेवा के जरिए जेपी को होगी श्रद्धांजलि : यदुनाथ
स्वदेशी के नाम पर भाजपा रच रही ढोंग : राकेश
एक दिन की थानेदार छात्रा स्नेहा बोली यह क्षण मेरे लिए गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ
हरिश्चंद्र वंशीय रस्तोगी महिला शाखा सखी के दीपावली उत्सव में डांडिया की धूम
पंच परिवर्तन आधारित है संघ का पथ संचलन: जिला कार्यवाह