Next Story
Newszop

एक्टिंग ही नहीं, क्रिकेट में भी उस्ताद हैं रितेश देशमुख, बल्ले से लगाए धड़ाधड़ शॉट

Send Push

मुंबई, 22 अप्रैल . बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने अपनी मेहनत के दम पर कामयाबी हासिल की है. उन्होंने पर्दे पर एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं. कॉमेडियन रोल हो या विलेन का किरदार, वह हर भूमिका में खुद को आसानी से ढाल लेते हैं. उन्हें जितनी एक्टिंग पसंद है, उतना ही शौक उन्हें क्रिकेट खेलने का भी है, इसलिए जब भी उन्हें वक्त मिलता है, वह क्रिकेट खेलने लगते हैं. इस कड़ी में उन्होंने क्रिकेट खेलते हुए अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं.

एक्टर द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में वह धड़ाधड़ शॉट लगाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने ग्रे कलर के लोअर के साथ वाइट शर्ट पहनी हुई है. हाथ में स्मार्ट वॉच भी है. अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रितेश ने कैप्शन में लिखा- ‘शूटिंग के बीच क्रिकेट’

बता दें कि रितेश देशमुख इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘राजा शिवाजी’ की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म की शूटिंग के बीच जैसे ही उन्हें समय मिला, उन्होंने अपने हाथों में बल्ले को थाम लिया और क्रिकेट खेलने लगे. दमदार शॉट लगाते हुए उनकी ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

‘राजा शिवाजी’ छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म है, जिसकी घोषणा हाल ही में एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर की थी और बताया था कि उनका प्रोडक्शन हाउस मुंबई फिल्म कंपनी जियो स्टूडियो के साथ मिलकर काम कर रहा है.

रितेश देशमुख के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2003 में ‘तुझे मेरी कसम’ से फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की. इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा थीं. यह फिल्म पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. साल 2004 में रिलीज हुई ‘मस्ती’ उनके करियर के लिए शानदार फिल्म रही. इसके बाद उन्होंने ‘क्या कूल हैं हम’, ‘ब्लफमास्टर’, ‘मालामाल वीकली’, ‘हे बेबी’, ‘धमाल’, ‘हाउसफुल’, ‘डबल धमाल’, ‘हाउसफुल 2’, ‘क्या सुपर कूल हैं हम’, ‘ग्रैंड मस्ती’, ‘हाउसफुल 3’, ‘टोटल धमाल’, ‘हाउसफुल 4’ और ‘बागी 3’ जैसी कई हिट फिल्में दीं.

एक्टर ने ‘एक विलेन’ में सीरियल किलर का किरदार निभाकर दर्शकों को चौंका दिया. हंसी ठिठोली करने वाले रितेश को पर्दे पर विलेन के किरदार में देखकर फैंस हैरान रह गए. फिल्म में उनके काम की खूब सराहना की गई. ‘मरजावां’ में भी उन्होंने निगेटिव किरदार निभाया और जल्द ही वह अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ में भी खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे.

पीके/एएस

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now