Patna, 29 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के हर परिवार को Governmentी नौकरी देने के बयान पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि झूठे दावों पर जनता विश्वास नहीं करती है.
भाजपा नेता ने तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि अब बिहार की जनता नौकरी के बदले जमीन नहीं देगी. बिहार की जनता ने एनडीए को वोट करने का मन बना लिया है.
उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि कोई कुछ भी कहे, लेकिन एनडीए की आंधी चल रही है, जिसमें सब उड़ जाएंगे.
Patna में मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा नेता ने कहा कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि आएगा एनडीए, जीतेगा एनडीए, Government बनाएगा एनडीए. झूठ का लिबास ओढ़कर तेजस्वी यादव महागठबंधन के साथ बोल रहे हैं कि हर परिवार को नौकरी देंगे. ये लोग तो हर घर से जमीन लिखवा लेंगे.
भाजपा प्रवक्ता ने लैंड फॉर जॉब का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार की जनता नहीं भूली है कि कैसे नौकरी के बदले गरीबों की जमीन छीनी गई. अब बिहार की जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली है.
उन्होंने कहा कि लोग भूले नहीं हैं और दूध का जला छाछ भी फूंककर पीता है. यह सबने देख लिया है.
उन्होंने इस बात का भरोसा जताया है कि बिहार की जनता एनडीए के साथ है. नीतीश कुमार और पीएम मोदी की जोड़ी के नाम और 20 साल में किए गए विकास कार्य के दम पर एनडीए Government बनाने जा रही है, इसमें किसी भी तरह से किसी को शंका नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि महागठबंधन को पता है कि उनकी Government नहीं आएगी, इसीलिए अभी से भ्रम पैदा कर रहे हैं कि नौकरी देंगे.
भाजपा नेता ने कहा कि एनडीए की Government आने वाली है और वोट अपील का जिक्र करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि हम वोट सभी से मांगते हैं. जो वोट देते हैं, उसका भी भला, जो नहीं देते हैं, वह आशीर्वाद दें ताकि हम Government बनाकर उसका भी भला कर सकें.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like

Azam Khan: आजम खान और पत्नी के लिए नई मुश्किल, स्कूल की मान्यता लेने में फर्जीवाड़ा करने के केस में आरोप तय

जापान मोबिलिटी शो में पेश हुई नई Suzuki XBee Facelift! एडवांस फीचर्स से लैस

नोएडा एयरपोर्ट पर चेहरा होगा बोर्डिंग पास, डिजी यात्रा ऐप करना होगा डाउनलोड, जानिए कैसे मिलेगी एंट्री

China-US Tensions : 6 साल बाद मिले दुनिया के दो सबसे बड़े नेता ,क्या ख़त्म होगी अमेरिका-चीन की दुश्मनी?

Russia-Ukraine War: ड्रोन हमले में मारा गया हरियाणवी युवक, एक महीने बाद घर पहुंचा शव, रूस में 6 लापता युवकों के परिवार वाले परेशान




