New Delhi, 22 सितंबर . पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने India के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को सराहा है, जिन्होंने Pakistan के खिलाफ 39 गेंदों में 74 रन की पारी खेली.
अश्विन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर 25 वर्षीय खिलाड़ी के प्रदर्शन का विश्लेषण करते हुए कहा, “अभिषेक शर्मा ने एमएस धोनी स्टाइल का इनसाइड-आउट हेलीकॉप्टर कवर ड्राइव लगाया. उनकी पारी में लगाए गए पांच छक्कों की चर्चा तो हर कोई करेगा, लेकिन मैं इस कवर ड्राइव की बात करना चाहता हूं, क्योंकि इस शॉट में कमाल की कला थी. सिर्फ एक बैट स्विंग में भी वह अपने डाउन स्विंग को एडजस्ट कर सकते हैं.”
उन्होंने कहा, “अगर एक बल्लेबाज, सिर्फ एक डाउन स्विंग में, बल्लेबाजी को इतना आसान दिखा सकता है, तो आप उस बल्लेबाज को दिन-प्रतिदिन क्यों नहीं देखेंगे. यह तो बस शुरुआत है.”
अश्विन का मानना है कि यह युवा बल्लेबाज क्रिकेट जगत में तहलका मचाने वाला है. उन्होंने कहा, “अभिषेक शर्मा ने अभी शुरुआत ही की है. उनका भविष्य लंबा है. वह क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचाने वाले हैं. उनमें बहुत क्षमता है, ठीक वैसे ही जैसे युवराज सिंह India के मार्की व्हाइट-बॉल क्रिकेटर बने. वह उस मुकाम तक आसानी से पहुंच सकते हैं. मुझे लगता है कि वह युवराज की विरासत को आगे बढ़ाएंगे. वह एक अद्भुत प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं.”
एशिया कप 2025 में India ने Pakistan के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले में 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.
इस मुकाबले में Pakistan की ओर से साहिबजादा फरहान ने 45 गेंदों में सर्वाधिक 58 रन बनाए. India की ओर से शिवम दुबे को 2 सफलताएं हाथ लगीं.
इसके जवाब में टीम इंडिया ने 18.5 ओवरों में जीत दर्ज कर ली. India की तरफ से अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों में 74 रन बनाए. उनकी इस पारी में 5 छक्के और 6 चौके शामिल रहे. वहीं, शुभमन गिल ने 28 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 47 रन टीम के खाते में जोड़े.
–
आरएसजी
You may also like
कुंभ राशि वाले सावधान! नवरात्रि के दूसरे दिन आएगा बड़ा ट्विस्ट, जानें क्या होगा आपके साथ
मीन राशि वाले तैयार हो जाएं! 23 सितंबर को मिलेगा दो बड़ा वरदान, प्रेम और करियर में होगा चमत्कार
घर की तिजोरी में कैश रखने` को लेकर भी तय हुई लिमिट जान लें आयकर विभाग के नियम
एक बार एक बहुत शक्तिशाली सम्राट` हुआ। उसकी बेटी इतनी सुंदर थी कि देवता तक सोचते थे—अगर उससे विवाह हो जाए तो उनका जीवन धन्य हो जाएगा। उसकी सुंदरता की चर्चा पूरी त्रिलोकी में फैल गई थी। सम्राट भी यह जानते थे। एक रात सम्राट पूरी रात अपने कक्ष में टहलते रहे। सुबह महारानी ने देखा और
'पीएम मोदी ही जानते हैं कि जनता को कैसे लाभ पहुंचाना है,' जीएसटी स्लैब में बदलाव पर बोले सीएम भजनलाल