पटना, 27 मई . बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिहार संग्रहालय तथा पटना संग्रहालय को जोड़ने वाले निर्माणाधीन टनल का निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्य बेहतर ढंग से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से बिहार संग्रहालय के पास टनल निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली. बिहार संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह ने टनल से बिहार संग्रहालय में प्रवेश की व्यवस्था, पार्किंग, पर्यटकों को मिलने वाली अन्य सुविधाओं के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय को जोड़ने वाली सुरंग करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी और आठ मीटर चौड़ी होगी. इसे जमीन से 15 मीटर नीचे बनाया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि टनल निर्माण का कार्य जल्द पूरा किया जाए, जिससे बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय के दर्शक आसानी से एक जगह से दूसरी जगह जाकर ऐतिहासिक वस्तुओं का अवलोकन कर सकें.
बता दें कि बिहार संग्रहालय अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाया गया है. पटना संग्रहालय और बिहार संग्रहालय में बड़ी संख्या में पर्यटक आते रहते हैं. पटना संग्रहालय का विस्तारीकरण और उन्नयन कार्य किया जा रहा है. पटना संग्रहालय और बिहार संग्रहालय के बीच टनल निर्माण कार्य पूर्ण होने से पर्यटकों की संख्या और बढ़ने की संभावना है. पर्यटकों की संख्या को देखते हुए पार्किंग और अन्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं.
इसके बाद मुख्यमंत्री ने पटना संग्रहालय एवं उसके विस्तारीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित सभागार, संग्रह भंडार, गंगा दीर्घा सहित पटना संग्रहालय के विभिन्न भागों के उन्नयन एवं विस्तारीकरण कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, “जो भाग बन गया है, वह अच्छा बना है और जो बचा हुआ है, उसे भी बेहतर ढंग से जल्द पूर्ण करें. यह पुराना संग्रहालय है.” उन्होंने कहा कि यहां पर कई महत्वपूर्ण पुरातात्विक एवं ऐतिहासिक प्रदर्श रखे गए हैं, उनका रखरखाव और बेहतर ढंग से हो, इसलिए भवन का विस्तारीकरण किया जा रहा है.
–
एमएनपी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
Bihar: 123 कर्मचारियों पर थी DM साहब की पैनी नजर, अचानक सुनाया नई जगह योगदान देने का फरमान, जानें
एयर इंडिया ने बनाया ऐसा धांसू विज्ञापन कि भूल जाएंगे 'खस्ता' सर्विस, दिग्गज फिदा, धक-धक करेगा दिल
जीजीएम साइंस कॉलेज और पृथिभया-वेदांतसरा फाउंडेशन की पहल, त्रिकुटा नगर में मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता शिविर लगाया
मंत्री रेखा आर्या ने किशोरी और महिलाओं को स्वच्छता किट वितरित की
सहारनपुर में कूलर फैक्ट्री में भीषण आग, दीवार तोड़कर परिवार को निकाला