पटना, 14 अगस्त . बिहार की राजधानी पटना आजादी का जश्न मनाने को तैयार है. राजधानी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य कार्यक्रम होगा, जहां Friday की सुबह नौ बजे प्रदेश के Chief Minister नीतीश कुमार तिरंगा फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे.
इसके लिए गांधी मैदान सजधज कर तैयार है. इस बीच, Chief Minister नीतीश कुमार ने 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राज्यवासियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. Chief Minister ने स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों को नमन करते हुए कहा कि राष्ट्रभक्तों के साहस, त्याग एवं बलिदान के फलस्वरूप ही 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ. हम उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति दी. उनके उच्च आदर्श आज भी हम सबों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं.
Chief Minister ने राज्य एवं देशवासियों से अपील की है कि वे आपसी भाईचारा, मेल-जोल, सद्भाव और सहिष्णुता का वातावरण बनाये रखें. देश की आजादी को अक्षुण्ण रखने के लिए आज के दिन हम सब यह संकल्प लें कि हम अपनी एकता और अखंडता को बनाए रखेंगे और देश को प्रगति, समृद्धि एवं विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे. देश का नाम दुनिया में रोशन करते रहेंगे. स्वतंत्रता दिवस पर गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बिहार पुलिस के अलावा, एसटीएफ, होमगार्ड, एनसीसी और बीएसएपी समेत 20 टुकड़ियां मार्च पास्ट करेंगी.
जिला प्रशासन ने समारोह के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. इसके अलावा बारिश को देखते हुए दर्शक दीर्घा के लिए भी वाटर प्रूफ पंडाल बनाए गए हैं. गांधी मैदान के आसपास सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. वहीं पटना की यातायात व्यवस्था में भी परिवर्तन किया गया है. Thursday को पटना के जिलाधिकारी त्यागराजन एस एम ने स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. गांधी मैदान और इसके आसपास के क्षेत्रों में वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में हजारों जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया है.
बताया गया कि विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से गांधी मैदान को चार सेक्टर एवं सब सेक्टर में विभाजित कर अपर जिला दंडाधिकारी एवं डीएसपी वरिष्ठ प्रभार में रखे गए हैं. गांधी मैदान से लेकर कारगिल चौक तक 60 अलग-अलग स्थानों पर 103 दंडाधिकारी एवं इतने ही पुलिस अधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में 21 मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी सुरक्षित रखे गए हैं. 128 कैमरों से पूरे मैदान की निगरानी की जाएगी. इसमें गांधी मैदान के चारों तरफ 49 तथा गांधी मैदान के अंदर 79 कैमरे क्रियाशील हैं. पुलिस कार्यालय परिसर स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. गांधी मैदान में अस्थायी थाना एवं अस्थायी नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. 18 वॉच टावरों से भी नजर रखी जाएगी.
–
एमएनपी/डीएससी
You may also like
ये हैं लिवर कैंसर के शुरुआती लक्षण! जल्दी पता लगने से बच सकती है जान
केला है दुनिया का सबसे बड़ा डॉक्टर केले केˈ पास हर बीमारी का इलाज जानिए विस्तार से
टीवी सेलेब्स ने अनोखे अंदाज में मनाया स्वतंत्रता दिवस, स्ट्रीट डॉग्स के लिए मांगी आजादी
22 साल की खूबसूरत मुस्लिम लड़की को 50 सालˈ के आदमी से हुआ प्यार घर आया था लाइट्स और पंखे सुधारने
दुनिया की सबसे खूबसूरत अपराधी: एंजी सांक्लेमेट वालंसिया की कहानी