देहरादून, 6 सितंबर . उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के नौगांव क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही का अंदेशा है. इस प्राकृतिक आपदा में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. जैसे ही जिला प्रशासन को इस घटना की सूचना मिली, तुरंत ही युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए इस घटना की जानकारी दी.
Chief Minister ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में कहा, “जनपद उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र में अतिवृष्टि से नुकसान की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी से तत्काल वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए. जिला प्रशासन, एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ के दल प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना हो चुके हैं.”
उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में आगे लिखा, “प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर तुरंत पहुंचाने तथा हर संभव मदद में किसी भी प्रकार की देरी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए भी स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है. ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.”
मौके पर पहुंचे बचाव दल ने फंसे हुए लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया है. घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है. जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वे बचाव दल का सहयोग करें और सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं.
वहीं, उत्तराखंड सीएमओ कार्यालय की ओर से social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा गया, “Chief Minister ने प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर तुरंत पहुंचाने तथा हर संभव मदद में किसी भी प्रकार की देरी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए भी स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है.”
इस घटना के बाद, State government ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल, प्रशासन का पूरा ध्यान फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने और उन्हें राहत सामग्री पहुंचाने पर केंद्रित है.
–
वीकेयू/जीकेटी
You may also like
Shardiya Navratri 2025 : बस जपना शुरू कर दें मां दुर्गा के ये 108 नाम, हर मुराद होगी पूरी
Pitru Paksha 2025: पितरों के प्रसन्न होने पर मिलते हैं आपकों भी ये संकेत, तो फिर समझ जाएं की होने वाला हैं कुछ...
एशिया कप : कैसी है शेख जायद स्टेडियम की पिच? टी20 फॉर्मेट में कैसा रिकॉर्ड?
बिग बॉस 19 की तान्या मित्तल का सवाल सुनकर यूज़र्स ने किया ट्रोल, जानें क्या था मामला!
Health Guide: दांत ब्रश करने के तुरंत बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए? जानें यहाँ