चंडीगढ़, 21 सितंबर . भाजपा पंजाब के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने बाढ़ सहित कई मुद्दों पर पंजाब Government पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बाढ़ हर साल आ रही है लेकिन पंजाब Government कुछ नहीं कर रही है.
भाजपा पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पार्टी कार्यालय पर प्रेसवार्ता कर पंजाब में आई बाढ़ के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराने वाले social media पोस्ट की आलोचना की. उन्होंने कहा कि 2023 में भी बाढ़ आई थी और अब 2025 में इस पर काम करने की जरूरत है. पंजाब Government इस पर कुछ काम नहीं कर रही है, बस भाजपा को जिम्मेदार ठहराने में लगी हुई है.
सुनील जाखड़ ने माधोपुर में 80 करोड़ रुपए के रखरखाव कार्य का मुद्दा उठाया. उन्होंने पंजाब Government से पूछा कि क्या 8 अगस्त तक वर्क ऑर्डर जारी हुआ था और यह पैसा कहां खर्च हुआ? इसके बारे में जनता को बताने की जरूरत है.
उन्होंने Government पर बाढ़ राहत के लिए आवंटित 12,000 करोड़ रुपए और Chief Minister राहत कोष के दुरुपयोग का आरोप लगाया. जाखड़ ने कहा कि यह राहत कोष ‘आम आदमी Government पार्टी’ का राहत कोष बन गया है, जिसका मकसद सिर्फ पैसा कमाना है. जनता पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, पंजाब में सिर्फ लूट मची हुई है.
सतलुज नदी में सासरली के पास कटाव का मुद्दा उठाते हुए जाखड़ ने कहा कि लगातार खनन हो रहा है, लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं है. खनन करने वालों को मौजूदा Government का संरक्षण मिला हुआ है, इसलिए इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
उन्होंने पंजाब के Chief Minister भगवंत मान पर निशाना साधते हुए कहा कि Chief Minister खुद घर से नहीं निकल रहे हैं, तो Government को जनता की समस्या कैसे दिखाई देगी? जनता की समस्या सुनने वाला इस Government में कोई नहीं है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता सब देख रही है, भगवंत मान Government ने चुनाव के समय जो भी वादे किए थे, वह Government बनने के बाद भूल गए हैं और जनता के पैसे से केवल आम आदमी पार्टी का राहत कोष भर रहे हैं.
–
एसएके/एएस
You may also like
यूपी में एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसाः मिनी ट्रक से टकराई स्लीपर बस-मचा हाहाकार..
शारदीय नवरात्रि में गुरु-शुक्र का विशेष योग: जानें किन राशियों को मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री ने 20 मिनट देश को किया संबोधितः कर दिया सबसे बडा ऐलान, पूरे देश में…
Navratri 2025 Vrat Katha : नवरात्रि व्रत की कथा, मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए 9 दिन जरुर करें इस कथा का पाठ
पाकिस्तानी का गन सेलिब्रेशन, हारिस रऊफ-शाहीन अफरीदी की बदतमीजी और फिर अभिषेक शर्मा-शुभमन गिल का तूफान, मैच के 10 गजब मोमेंट