देहरादून, 20 अक्टूबर . दीपावली के शुभ अवसर पर उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि यह पर्व खुशियों, रोशनी और समृद्धि का प्रतीक है और उम्मीद जताई कि दीपों की यह रोशनी हर घर में नई ऊर्जा और सकारात्मकता लेकर आए.
Chief Minister ने भगवान श्री गणेश और मां लक्ष्मी से प्रार्थना करते हुए कहा कि उनकी कृपा से सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य का प्रकाश सदैव बना रहे. उन्होंने प्रदेश के लोगों से अपील की कि इस दीपावली पर सिर्फ अपने घर को ही नहीं, बल्कि दूसरों के जीवन को भी रोशन करें.
Chief Minister धामी ने Prime Minister Narendra Modi के ‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’ के आह्वान को याद करते हुए लोगों से ‘वोकल फॉर लोकल’ का संकल्प लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस पर्व पर हमें स्थानीय कारीगरों, शिल्पकारों और छोटे उद्यमियों द्वारा बनाए गए स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए.
उन्होंने कहा, “यदि हम स्थानीय उत्पादों को अपनाएंगे तो न केवल हमारे त्योहार की खुशियां बढ़ेंगी, बल्कि कारीगरों और उनके परिवारों के घरों में भी दीप जलेंगे. इससे प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.”
सीएम धामी ने केवल दीपावली ही नहीं, बल्कि इसके साथ मनाए जाने वाले गोवर्धन पूजा और भाई दूज जैसे पर्वों के लिए भी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि ये सभी पर्व आपसी प्रेम, ऊर्जा और सौहार्द का संदेश देते हैं और हमें समाज में एकजुटता और भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए.
Chief Minister ने वीडियो संदेश जारी कर आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए कहा, “आप सभी को हर्षोल्लास के पावन पर्व दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं. आइए, इन त्योहारों में स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दें और ‘वोकल फॉर लोकल’ के संकल्प को मजबूत बनाएं. स्थानीय उत्पाद खरीदकर न केवल अपने त्योहार की खुशियों को बढ़ाएं, बल्कि अपने प्रदेश के कारीगरों और छोटे उद्यमियों की खुशियों में भी अपना योगदान दें.”
–
वीकेयू/वीसी
You may also like
दीपावली को लेकर शहर में उत्साह और उमंग का माहौल
ज़ुबीन गर्ग की मौत की जांच के लिए असम पुलिस टीम सिंगापुर पहुंची
वीरेंद्र सचदेवा ने दी दीपावली की शुभकामनाएं, कहा- प्रधानमंत्री का संदेश आत्मनिर्भर भारत का संकल्प दोहराता है
दीपावली पर राज्यपाल ने नारंगी मिलिट्री स्टेशन में सैनिकों संग मनाई खुशियां
बुजुर्ग की अंतिम विदाई: चिता पर जलने के बाद जिंदा हुआ व्यक्ति