नूंह, 11 अक्टूबर . करवा चौथ से ठीक पहले नूंह के कुर्थला गांव में शोक की लहर छा गई. उत्तराखंड के हर्षिल आर्मी कैंप के पास 5 अगस्त 2025 को बादल फटने और बाढ़ में लापता हुए 19 वर्षीय अग्निवीर समय सिंह का पार्थिव शरीर Saturday को उनके पैतृक गांव कुर्थला पहुंचा. लगभग दो महीने बाद बरामद उनके शव का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
अंतिम संस्कार के दौरान हजारों लोग मौजूद हुए. कांग्रेस विधायक आफताब अहमद, विभिन्न Political दलों के नेता, जिला प्रशासन और सैन्य टुकड़ियां शामिल हुईं. शहीद के सम्मान में नारे गूंजे, और हर आंख नम थी.
समय सिंह अपने माता-पिता के इकलौते बेटे और दो बहनों के सबसे छोटे भाई थे. देश सेवा के जज्बे से प्रेरित होकर वे 30 अक्टूबर 2024 को अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती हुए. प्रशिक्षण के बाद 5 जून 2025 को गांव लौटे और 20 जून को हर्षिल कैंप में तैनात हुए. दुर्भाग्यवश, 5 अगस्त को हर्षिल में बादल फटने से आई बाढ़ में वे लापता हो गए.
उनके पिता दलबीर सिंह स्वयं सेना से रिटायर्ड हैं. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि 4 अगस्त की शाम को बेटे से आखिरी बात हुई थी. 7 अगस्त को सेना ने लापता होने की सूचना दी, जिसने परिवार को सदमे में डाल दिया.
दलबीर सिंह ने भावुक होकर कहा कि बेटे को देश सेवा के लिए भेजा था, लेकिन भगवान को कुछ और मंजूर था. उन्होंने अग्निवीर योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि छह महीने की ट्रेनिंग के बाद जवानों को कठिन क्षेत्रों में तैनात करना उचित नहीं. उन्होंने Government से योजना समाप्त करने की अपील की और बताया कि गरीब परिवारों के बच्चे ही मजबूरी में इस योजना में शामिल होते हैं.
अंतिम संस्कार में 14 राइफल राज यूनिट, राजपूताना राइफल्स, और एनएसजी कमांडो यूनिट के अधिकारी शामिल हुए. उजीना गांव के रिटायर्ड सैनिक करण सिंह ने बताया कि डीएनए जांच के बाद समय सिंह के शव की पहचान हुई. उन्होंने शहीद के परिजनों के लिए मुआवजे में वृद्धि की मांग की. विधायक आफताब अहमद ने समय सिंह की शहादत को मेवात की देशभक्ति का प्रतीक बताया और अधिकतम मुआवजे की मांग की.
बता दें कि कुर्थला गांव का इतिहास शौर्य से भरा है. 2015 में लेफ्टिनेंट किरण शेखावत शहीद हुई थीं. समय सिंह का अंतिम संस्कार शहीद किरण शेखावत पार्क में सैन्य सम्मान के साथ हुआ. उनकी शहादत ने गांव की गौरवशाली परंपरा को और मजबूत किया.
–
एससीएच
You may also like
पड़ोसी की छत पर गेंद लेने गया बच्चा` लेकिन थोड़ी देर बाद लौटे रोते हुए अपनी मां से कहा “आंटी बहुत गंदी हैं”
यहाँ पुलिस में भर्ती होने के लिए लड़कियों` को देना पड़ता है अपनी वर्जीनिटी का सबूत
जिस व्यक्ति के मोबाइल नंबर का अंतिम अंक` होता है ये, उसके पास कभी पैसों की कमी नहीं होती!
यूरिक एसिड हो जाएगा जड़ से साफ, रोज` खाएं ये 5 रुपये वाला फल
दीमक से परेशान हैं? मात्र 10 रुपये में` बनाएं यह शक्तिशाली इंजेक्शन… बस लगाते ही जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़ेंगी