शंघाई, 7 मई . भारत की पुरुष और महिला टीमों ने अपने-अपने सेमीफाइनल में जीत के बाद तीरंदाजी विश्व कप के दूसरे चरण में कम्पाउंड टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
अभिषेक वर्मा, ओजस प्रवीण देवताले और ऋषभ यादव की मौजूदगी वाली पुरुष टीम ने कड़े सेमीफाइनल में डेनमार्क को 232-231 से हराया.
2134 अंकों के साथ क्वालीफिकेशन लीडरबोर्ड में शीर्ष पर रहने वाली पुरुष टीम को पहले दौर में बाई मिली और उसने ग्रेट ब्रिटेन पर 239-232 के अंतर से क्वार्टर फाइनल में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की.
एक महीने पहले सेंट्रल फ्लोरिडा चरण में कांस्य पदक जीतने वाले देवताले ने टीम की तैयारी और फोकस की प्रशंसा की.
उन्होंने विश्व तीरंदाजी से कहा, “हमने टीम मैच के लिए अभ्यास किया है ताकि फाइनल में जगह बनाई जा सके. फ्लोरिडा में, हम पदक के एक अलग रंग की उम्मीद कर रहे थे, और इस बार हमने ऐसा किया. वर्मा और यादव ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. हम यह नहीं देख रहे हैं कि हमारे खिलाफ कौन है, हम सिर्फ अपने आप पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं कि हमें अच्छा शूट करना है. हम किसी अन्य टीम या किसी अन्य खिलाड़ी के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहे हैं. हम सिर्फ अपने लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. हमें स्कोर करना है.”
महिला टीम, जिसे 2114 अंकों के साथ क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहने के बाद शुरुआती दौर में बाई मिली थी, ने आठवें स्थान पर रहने वाली कजाकिस्तान पर 232-229 क्वार्टर फाइनल जीत के बाद ग्रेट ब्रिटेन को 232-230 से हराकर स्वर्ण पदक मैच में जगह बनाई.
डेनमार्क ने कंपाउंड पुरुष टीम स्पर्धा में कांस्य जीता, जबकि तुर्किये ने महिला वर्ग में तीसरा स्थान हासिल किया.
पुरुष और महिला दोनों ही टीमें शनिवार को होने वाले अपने-अपने स्वर्ण पदक मैच में मैक्सिको से भिड़ेंगी.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
स्कूल में अपनी ड्रेस बदल रही थीं लड़कियां, चोरी-छुपे उनकी अश्लील वीडियो बनाने लगा चपरासी जानिए कहां का है पूरा मामला ˠ
टैरिफ वॉर से सभी देशों में बढ़ेगी टेंशन और भारत उठा लेगा 1.80 लाख करोड़ का फायदा! जानें कैसे होंगी इतनी बड़ी बचत
Funny Video: हसबैंड के सामने ही वाइफ को Kiss करने लगा बंदर, देखें फिर क्या हुआ ˠ
एमएस धोनी ने तोड़ी चुप्पी, IPL से संन्यास को लेकर दी बड़ी अपडेट
फेड ने ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया, 2025 में मुद्रास्फीति का जोखिम बढ़ा, भारतीय अर्थव्यवस्था पर क्या होगा असर