Patna, 12 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों से भाजपा उत्साहित है, वहीं विपक्ष ने इन्हें सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि कई चुनावों में एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं, इस चुनाव में भी ऐसा होगा.
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने Wednesday को से बातचीत की. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने बदलाव के लिए वोट किया है और अगली Government तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनेगी.
बिहार चुनाव में मतदान संपन्न होने के बाद कई एग्जिट पोल में एनडीए Government की वापसी का अनुमान जताया गया है. राजद प्रवक्ता ने कहा कि इस एग्जिट पोल को भी हम सिरे से खारिज करते हैं. यह गलत साबित होगा. 14 नवंबर को असली परिणाम आएगा. बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव और महागठबंधन के पक्ष में वोट दिया है. नीतीश कुमार की विदाई तय है और महागठबंधन की जीत पक्की है.
उन्होंने कहा कि जनता ने तेजस्वी यादव के राजतिलक की तैयारी कर दी है. इस बार महागठबंधन की Government ही बनेगी.
दिल्ली ब्लास्ट पर राजद प्रवक्ता ने कहा कि Government और जांच एजेंसियों की ओर से अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ब्लास्ट किस कारण हुआ, किसकी लापरवाही या चूक हुई, यह घटना कैसे हुई, ब्लास्ट कैसे हुआ और कौन लोग जिम्मेदार हैं. जांच में यह सब सामने आना चाहिए और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.
कहां चूक हुई, यह भी स्पष्ट होना चाहिए. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि दिल्ली और केंद्र में भाजपा की Government है. इस तरह की घटना के पीछे कौन लोग हैं, इसका जल्द खुलासा होना चाहिए.
कांग्रेस नेता शकील अहमद के इस्तीफे पर उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है, इस पर कांग्रेस पार्टी ही बता सकती है.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरण में 243 सीटों पर मतदान कराए गए. एग्जिट पोल में एनडीए की वापसी का अनुमान है. हालांकि यह बस अनुमान है. इसे परिणाम नहीं माना जा सकता है. विपक्ष भी इस थ्योरी के साथ चल रहा है. विपक्ष का मानना है कि एग्जिट पोल के रुझान 14 नवंबर को परिणाम में तब्दील नहीं होंगे, बल्कि परिणाम सभी को चौंकाएंगे और Government महागठबंधन की बनेगी.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like

अदाणी पोर्ट्स टीएनएफडी फ्रेमवर्क को अपनाने वाली भारत की पहली इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट यूटिलिटी बनी

शर्लिन चोपड़ा ने कराई ब्रेस्ट इम्प्लांट रिमूवल सर्जरी, वीडियो शेयर कर बताया तो लोग हुए उनकी अंग्रेजी पर फिदा

ठंड में बढ़ता है निमोनिया का खतरा, ये योगासन और प्राणायाम बनाएंगे फेफड़ों को मजबूत

IND vs SA: पहले टी ब्रेक, फिर होगा लंच... बीसीसीआई ने गुवाहाटी टेस्ट का टाइम भी बदल दिया

पेड़ से आमˈ गिरा अंधा गूंगा लंगड़ा और बहरा पास बैठे हैं पहले आम कौन उठाएगा? क्या आप बता सकते हैं﹒




