बुलढाणा, 1 अक्टूबर . Maharashtra के बुलढाणा जिले के मेहकर तहसील में Police ने जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया.
गोपनीय सूचना के आधार पर दो ट्रकों से 1.43 करोड़ रुपये मूल्य का प्रतिबंधित गुटखा और सुगंधित पान मसाला जब्त किया गया. ट्रक चालकों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिला Police अधीक्षक नीलेश तांबे के मार्गदर्शन में लोकल क्राइम ब्रांच (एलसीबी) की टीम ने यह सफल अभियान चलाया.
Police को सूचना मिली कि अमरावती से Mumbai की ओर जा रहे दो अशोक लेलैंड ट्रकों में Government द्वारा प्रतिबंधित गुटखा और सुगंधित पान मसाला लदा हुआ है. यह माल अवैध रूप से बेचने के इरादे से समृद्धि महामार्ग के रास्ते ले जाया जा रहा था. इस पर मेहकर Police और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने देर रात करीब 2 बजे जाल बिछाया. नाकाबंदी के दौरान दोनों ट्रकों को रोका गया और तलाशी ली गई.
तलाशी में 264 बैग गुटखा (मूल्य 1,13,09,760 रुपये) और दो अशोक लेलैंड ट्रक (मूल्य 30 लाख रुपये) जब्त किए गए. कुल मूल्य 1,43,09,760 रुपये है. आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया कि वे अमरावती से माल लोड कर Mumbai ले जा रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद इमरान मो. हाफिज (28 वर्ष, विद्यावाणी मोहल्ला, अचलपुर, अमरावती), अजीम बेग हाफिज बेग (36 वर्ष, अंसारनगर, अमरावती) और एजाज अहमद अजीज अहमद (31 वर्ष, शिराजगांव, तह. चंदुरबाजार, अमरावती) शामिल हैं.
मेहकर Police स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 274 (विषाक्त पदार्थों का विनिर्माण), 275 (विषाक्त पदार्थों का विक्रय), 223 (सार्वजनिक सेवक द्वारा कर्तव्य में लापरवाही) और 123 (अवैध परिवहन) के साथ-साथ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 26 (अधिकतम सीमा से अधिक बिक्री), 27 (विषाक्त पदार्थों का विक्रय) और 59 (अवैध आयात) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
वहीं, एसपी नीलेश तांबे ने कहा कि ऐसी अवैध गतिविधियों के खिलाफ सतत अभियान चलाया जाएगा.
–
एसएचके/एएस
You may also like
Travel Tips: रिटायमेंट पार्टी के लिए शानदार जगह है Trishla Farmhouse, आज ही कर लें बुक
अहमदाबाद टेस्ट: 162 पर सिमटी वेस्टइंडीज की पहली पारी, सिराज ने झटके 4 विकेट
AFG vs BAN 1st T20 Prediction: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
सूरज की रोशनी से बदलें अपनी जिंदगी: 15 मिनट में 5 बड़ी बीमारियों से छुटकारा!
'हमारी भूमि में गौरव की नई ऊंचाई हासिल करने की क्षमता', पीएम मोदी ने भागवत के संबोधन की सराहना की