New Delhi, 20 सितंबर . बिहार की राजनीति में महागठबंधन के भीतर ‘बड़े भाई’ की भूमिका को लेकर बहस तेज हो गई है. चुनाव को देखते हुए कांग्रेस की सक्रियता और सीट बंटवारे पर हो रही चर्चाओं के बीच, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने यह साफ कर दिया है कि बिहार में सबसे बड़ी Political ताकत वही है और महागठबंधन में नेतृत्वकारी भूमिका भी उसी की होगी.
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने Saturday को समाचार एजेंसी से खास बातचीत में कहा, “हर चुनाव में बिहार में आरजेडी ने बड़े भाई की भूमिका निभाई है और आगे भी निभाएगी. आरजेडी सबसे बड़ी Political शक्ति है और इसकी असली ताकत जमीन पर है. यह बात सबको अच्छी तरह से समझ में आती है, इसमें किसी भी तरह का कोई भ्रम या संदेह नहीं है.”
भाजपा नेताओं द्वारा आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बिहार अधिकार यात्रा के दौरान लोगों को कलम बांटने पर की गई आलोचना पर तिवारी ने तीखा पलटवार किया. उन्होंने कहा, “जो लोग तलवार और बंदूकें बांटते हैं, वे कलम की कीमत कभी नहीं समझ सकते. तेजस्वी यादव ने वहां पेन बांटे, जहां आमतौर पर हथियार बांटे जाते थे. यही सोच का फर्क है. तेजस्वी यादव कलम बांटते हैं और दूसरी तरफ बंदूक-तलवार बांटने वाले लोग हैं. यही असली लड़ाई है.”
महागठबंधन में सीटों के तालमेल को लेकर कांग्रेस द्वारा की गई बैठकों पर भी आरजेडी ने अपनी स्थिति स्पष्ट की. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि गठबंधन में अलग-अलग दल हैं. हम चुनाव गठबंधन का हिस्सा बनकर लड़ते हैं. हर पार्टी के अपने कार्यक्रम और नीतियां होती हैं और वे संगठन को मजबूत करने के लिए बैठक करती हैं. अगर कोई सहयोगी दल मजबूत होता है, तो पूरा गठबंधन मजबूत होता है. लेकिन कांग्रेस भी अच्छी तरह समझती है कि बिहार में सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी है और असली ताकत जमीन पर है. जमीनी हकीकत को हमारे सहयोगी दल भी समझते हैं.
–
पीएसके
You may also like
कर्क राशि वाले सावधान! 21 सितंबर को ये ग्रहण लाएगा जिंदगी में बड़ा ट्विस्ट, जानें पूरा राशिफल
जमीन सौदे में 33. 20 लाख की ठगी, दो पर मुकदमा
रोज 27KM पैदल चलकर काम` पर जाता था गरीब शख्स, एक दिन मिली लिफ्ट और खुल गई किस्मत
सिंह राशि वाले हो जाएं तैयार! 21 सितंबर को सूर्य ग्रहण लाएगा धन-दौलत की बरसात, लेकिन ये खतरा रहेगा सिर पर
हैंडसम था भांजा, ब्यूटीफुल थी` मामी, चुपके से आ गए नजदीक, झटपट पहुंचे होटल, फिर…