New Delhi, 30 सितंबर . वनडे वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत Tuesday को भारत-श्रीलंका के बीच मुकाबले के साथ होगी. इस फॉर्मेट में टीम इंडिया का पलड़ा श्रीलंका पर भारी रहा है. आइए, इसे विस्तार से जानते हैं.
India और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच साल 2000 से अब तक कुल 35 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 31 मैच अपने नाम किए. श्रीलंका अब तक सिर्फ 3 ही मुकाबले जीत सका है. वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा.
India ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2000 से 2004 तक 6 वनडे मैच खेले. इन सभी मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. इसके बाद मार्च 2005 में खेला गया मुकाबला बेनतीजा रहा. दिसंबर 2005 से मार्च 2009 तक India ने श्रीलंका के खिलाफ लगातार 10 मैच जीते.
श्रीलंकाई महिला टीम ने फरवरी 2013 में पहली बार India के खिलाफ वनडे मैच जीता. वर्ल्ड कप का यह मुकाबला Mumbai के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया था.
इसके बाद 19 जनवरी 2014 से 13 सितंबर 2018 तक टीम इंडिया ने श्रीलंका के विरुद्ध लगातार 10 मैच जीते. 16 सितंबर 2018 को वनडे इतिहास में श्रीलंका को India के खिलाफ दूसरी जीत नसीब हुई.
जुलाई 2022 से अप्रैल 2025 तक लगातार चार मुकाबले गंवाने के बाद मई 2025 में श्रीलंकाई टीम ने India के खिलाफ अपनी तीसरी जीत दर्ज की.
दोनों देश मई 2025 में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में आमने-सामने थे, जिसमें India ने 97 रन के विशाल अंतर से जीत दर्ज की.
भारत-श्रीलंका के बीच यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसापरा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है, जबकि चामरी अथापथु श्रीलंकाई टीम का नेतृत्व कर रही हैं.
भारतीय महिला टीम: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, श्री चरणी, राधा यादव, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर और अरुंधति रेड्डी.
श्रीलंकाई महिला टीम : हसीनी परेरा, विश्मी गुनारत्ने, चामरी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, देवमी विहंगा, इनोका रणवीरा, नीलाक्षी डी सिल्वा, सुगंधिका कुमारी, इमेशा दुलानी, अचिनि कुलसुरिया, उदेशिका प्रबोधनी, पियमी वात्सला बदलगे और माल्की मादरा.
–
आरएसजी
You may also like
समाज में एकता और सांस्कृतिक जीवंतता की भावना को दर्शाता है दुर्गा पूजा का उत्सव: पीएम मोदी
मजरूह सुल्तानपुरी: पहले फिल्मफेयर विजेता गीतकार, जिन्होंने शुरू में ठुकराया था फिल्मी गानों का ऑफर
देवघर में क्यों नहीं जलता रावण का पुतला? पढ़ें पौराणिक कारण
अपहरण के आरोपी को भीड़ ने पीटा, पुलिस ने बचाया, गंभीर हालत में किया इंदौर रेफर
मस्से-तिल पर लगेगा रोक, नई वैक्सीन से मिलेगा चमत्कारिक इलाज