New Delhi, 26 अक्टूबर . दिल्ली में यमुना किनारे आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. दिल्ली Government के मंत्री कपिल मिश्रा ने Sunday को अशोक नगर, कोंडली और त्रिलोकपुरी में छठ घाटों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ दिल्ली भाजपा चीफ वीरेंद्र सचदेवा भी मौजूद रहे.
मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, “मैं छठ पूजा के लिए घाटों की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए अशोक नगर, कोंडली और त्रिलोकपुरी का आया हूं. नौ घाटों को तैयार किया जा रहा है और अधिकारी मौके पर मौजूद हैं ताकि समारोह का समय पर और कुशलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित हो सके.
मंत्री ने बताया कि कोंडली और त्रिलोकपुरी में स्थानीय लोगों ने अतिरिक्त छठ घाटों के निर्माण की मांग की है. इस मांग को पूरा करने के लिए वे प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए. Chief Minister रेखा गुप्ता के नेतृत्व में Government और संगठन मिलकर छठ महापर्व की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने में जुटे हैं.
मिश्रा ने कहा कि यह चुनी हुई Government का दायित्व है कि पूर्वांचल के सबसे बड़े पर्व को पूरे स्वाभिमान के साथ मनाया जाए.
अशोक नगर, कोंडली और त्रिलोकपुरी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया. यहां पर अगले कुछ घंटों में घाटों का समतलीकरण और निर्माण कार्य और तेजी से पूरा किया जा रहा है. प्रशासनिक अमला रात-दिन छठी मइया के उपासकों की सेवा में जुटा हुआ है ताकि यह पर्व भव्य और सुचारू रूप से संपन्न हो.
दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने इस बार भव्य छठ पूजा मनाने की घोषणा की है. यमुना किनारे सुंदर-सुंदर छठ घाट बनाए जा रहे हैं.
Sunday को आस्था का महापर्व छठ पूजा के दूसरे दिन सीएम रेखा गुप्ता ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि आस्था और पवित्रता के महापर्व छठ के द्वितीय अनुष्ठान ‘खरना’ की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. इस पावन एवं व्रत-निष्ठ अवसर पर, मेरी प्रार्थना है कि छठी मइया और भगवान भास्कर की अपार कृपा सभी के जीवन में सदैव बनी रहे तथा आपके घर-परिवार में सुख, शांति, उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि का वास हो. जय छठी मइया.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like

सम्राट चौधरी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राजद को घेरा, बोले- अपनी सरकार में दी थीं सिर्फ 94 हजार नौकरी

लाफ्टर शेफ्स 3: शुरू हुई शूटिंग, निया और रूबीना को तेजस्वी-ईशा और विवियन ने किया रिप्लेस! 14 स्टार्स होंगे हिस्सा

116 बच्चों का बाप है ये शख्स, महिलाएं फेसबुक पर फ्रेंड` रिक्वेस्ट भेज करती है बच्चों की डिमांड

ट्रंप ने किस तरह का समझौता कराया, जिसे इस देश के विदेश मंत्री नहीं मान रहे 'पीस डील'

सैमसंग गैलेक्सी S26 अल्ट्रा भारत में Qi2 चार्जिंग के साथ लॉन्च होने के लिए तैयार: संभावित स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिलीज़ की तारीख




