New Delhi, 9 अगस्त . गाजा पर जारी इजरायली हमलों की मुखालफत करते हुए जर्मनी ने इजरायल को आर्म्स सप्लाई से इनकार कर दिया है. अपने फैसले में बर्लिन ने स्पष्ट किया है कि वह ऐसे हथियार नहीं भेजेगा जिनका इस्तेमाल फिलिस्तीनी क्षेत्र में ‘यहूदी देश’ नए सैन्य हमलों के लिए कर सकता है.
जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने Friday को सरकारी वेबसाइट पर एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि चूंकि जर्मनी के हथियारों का इस्तेमाल गाजा में हो सकता है इसलिए हथियारों की सप्लाई सस्पेंड कर दी गई है. दरअसल, पिछले दिनों प्रधानमंत्री नेतन्याहू की सुरक्षा कैबिनेट ने फिलिस्तीनी एन्क्लेव की राजधानी पर कब्जा करने की योजना को मंजूरी दे दी, जिस पर जर्मनी ने ऐतराज जताया है.
इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने हमास को निरस्त्र करने, गाजा से सेना हटाने और बंधकों की घर वापसी के व्यापक प्रयास के तहत इस योजना की घोषणा की है. कुछ ही घंटे पहले, नेतन्याहू ने कहा था कि उनका लक्ष्य एन्क्लेव पर पूर्ण सैन्य नियंत्रण हासिल करना है.
इस बीच, जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने कहा है कि हालांकि बर्लिन इजरायल के “हमास आतंक के खिलाफ” संघर्ष का समर्थन करता है और इजरायली बंधकों की वापसी को प्राथमिकता देता है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि नया सैन्य अभियान इन लक्ष्यों को कैसे हासिल करेगा.
उन्होंने बयान में कहा, “इन परिस्थितियों में, जर्मन सरकार अगली सूचना तक गाजा पट्टी में इस्तेमाल किए जा सकने वाले किसी भी सैन्य उपकरण का निर्यात नहीं करेगी.”
उन्होंने आगे कहा कि बर्लिन गाजा में फिलिस्तीनियों की पीड़ा को लेकर “बेहद चिंतित” है, और इस बात पर जोर दिया कि इजरायल के नए हमले के बीच, अब यह सुनिश्चित करना बड़ी जिम्मेदारी है कि फिलिस्तीनी नागरिकों को मानवीय सहायता मिले.
संयुक्त राष्ट्र ने इस क्षेत्र में खाद्यान्न की गंभीर स्थिति की चेतावनी दी है और यहूदी राज्य पर मानवीय आपूर्ति के प्रवाह में बाधा डालने का आरोप लगाया है.
बर्लिन के इस फैसले के बाद इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि नेतन्याहू ने जर्मन नेता को फोन कर ‘हथियारों के प्रतिबंध के मर्ज के फैसले पर निराशा” व्यक्त की.
कार्यालय ने Friday को एक्स पर कहा, “हमास के खिलाफ इजरायल के न्यायपूर्ण युद्ध का समर्थन करने के बजाय, बर्लिन हथियारों के प्रतिबंध लगाकर हमास के आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम कर रहा है.”
–
केआर/
The post गाजा के प्रति इजरायल का रवैया ठीक नहीं, बर्लिन आर्म्स सप्लाई नहीं करेगा: जर्मन चांसलर appeared first on indias news.
You may also like
कीनिया: अंतिम संस्कार से लौट रहे 25 लोगों की बस दुर्घटना में मौत
जैकलीन फर्नांडीज का फिटनेस मंत्र : दिन की शुरुआत 'सबसे मुश्किल' काम से करें
BAPS Saint Dr. Gyanvatsal Swami Received Many Unprecedented Honours In America : पूज्य महंत स्वामी महाराज के नेतृत्व में BAPS ने साकार किया स्वामी विवेकानंद का स्वप्न, डॉ. ज्ञानवत्सल स्वामी को अमेरिका में मिले कई अभूतपूर्व सम्मान
धराली में आई आपदा पर हसन का बयान मूर्खतापूर्ण : शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी
यशपाल शर्मा : 1983 में भारत को विश्व चैंपियन बनाने वाला 'अनसंग हीरो'