मुंबई, 22 अप्रैल . बॉलीवुड के ‘जग्गू दादा’ उर्फ जैकी श्रॉफ प्रकृति के प्रति अपने प्यार को जाहिर करते रहते हैं. कभी वह पौधे को लॉकेट बनाकर गर्दन में पहनते हैं, तो कभी कार में रखकर घूमते हैं. विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने प्रकृति के जरूरी बदलावों के बारे में बात की.
एक्टर ने वीडियो में लिखा, “चलो जंगलों की कटाई रोकें और बहाली शुरू करें. आइए हम बदलाव की हवा बनें. आइए हम कम बर्बादी करें और बेहतर बनें. हम प्रदूषण मुक्त दुनिया बनाएं. हम अपने बच्चों और आने वाली पीढ़ियों के लिए जिम्मेदार हैं. आइए हम हर दिन इसे मदर अर्थ डे बनाएं.” जैकी के इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
जैकी श्रॉफ के अलावा, एक्टर जैकी भगनानी ने भी पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया और बताया कि उनका एक किचन गार्डन है, जिसमें वह सब्जियां उगाते हैं.
जैकी भगनानी ने कहा, “मैं ताजा और पोषक तत्वों से भरपूर भोजन करने की सलाह देता हूं. कोई भी व्यक्ति अपनी बालकनी या घर के पीछे खाद्य पदार्थ उगाकर छोटी शुरुआत कर सकता है. मैं कुछ समय से अपने बगीचे में सब्जियां उगा रहा हूं और एक किचन गार्डन बना रखा है.”
उन्होंने कहा, “मैं आपको नहीं बता सकता कि सब्जियों को उगाने से मुझे कितनी खुशी मिलती है, भले ही वह थोड़ी मात्रा में ही क्यों न हो.”
एक्टर ने कहा, “मुंबई जैसे शहरों में जगह की कमी है, हर किसी के पास ऐसा करने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है, लेकिन बालकनी में कंटेनर गार्डनिंग संभव है.”
उन्होंने कहा, “रसोई की खिड़कियों में जड़ी-बूटियां उगाई जा सकती हैं, और बहुत से अपार्टमेंट में बड़ी छतें हैं जिनका इस्तेमाल बागवानी के लिए किया जा सकता है. मुझे लगता है कि बीज से पौधा उगाना बेहतरीन अनुभव है, और यह धरती के लिए भी अच्छा है.”
उल्लेखनीय है कि विश्व पृथ्वी दिवस पहली बार 22 अप्रैल 1970 को मनाया गया था. साल 1969 में कैलिफोर्निया के सांता बारबरा में जब तेल रिसाव की वजह से बड़ी त्रासदी हुई, तो इससे आहत लोगों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करने का फैसला किया. पर्यावरण एक्टिविस्ट सीनेटर जेलार्ड नेल्सन के आह्वान पर 22 अप्रैल को तकरीबन दो करोड़ अमेरिकियों ने पृथ्वी दिवस मनाया था. हर साल पृथ्वी दिवस मनाने के लिए एक खास थीम रखी जाती है. इस साल की थीम ‘हमारी शक्ति, हमारा ब्रह्मांड’ है.
–
पीके/
The post first appeared on .
You may also like
पहलगाम हमले पर सोनिया गांधी ने जताया दुख, कहा- 'पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट'
पहलगाम आतंकी हमला : आज रात सऊदी अरब से भारत लौट रहे हैं पीएम मोदी
केरल : पिनाराई विजयन और एलओपी सतीशन ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा
बंदर-तोते का यह उपाय चमका देगा किस्मत. शनिदेव होंगे प्रसन्न, पूरी करेंगे हर मुराद ι
मुकेश कुमार का घातक गेंदबाजी स्पेल रहा LSG vs DC मैच का टर्निंग पॉइंट