नई दिल्ली, 13 अप्रैल . तिलक वर्मा (59), रयान रिकलटन (41), सूर्यकुमार यादव (40) और नमन धीर (नाबाद 38) की शानदार पारियों से मुंबई इंडियंस ने रविवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में पांच विकेट पर 205 रन का मजबूत स्कोर बना लिया.
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. रोहित शर्मा और रिकलटन ने ओपनिंग साझेदारी में पांच ओवर में 47 रन जोड़े. रोहित अच्छी शुरुआत के बाद एक बार फिर बड़ी पारी खेलने से चूक गए. रोहित ने 12 गेंदों पर 18 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया. विप्रज निगम ने रोहित को पगबाधा किया.
रिकलटन ने 25 गेंदों पर 41 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए. सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों के सहारे 40 रन बनाये.
तिलक वर्मा ने 33 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए 59 रन की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है. नमन धीर ने मात्र 17 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के उड़ाते हुए नाबाद 38 रन की जबरदस्त पारी खेली.
दिल्ली के लिए दोनों कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और विप्रज निगम बेमिसाल साबित हुए और मध्य ओवरों में टीम को विकेट दिलाए. कुलदीप ने चार ओवर में मात्र 23 रन देकर दो विकेट जबकि विप्रज ने चार ओवर में 41 रन देकर दो विकेट लिए.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
19 अप्रैल को चंद्र योग बनने से इन राशियों को होगा लाभ
साप्ताहिक राशिफल : 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक मिथुन राशि वाले जानें अपना राशिफल
मात्र 3 दिन में इस चीज के 3 पत्ते सफेद बालों को जड़ से कर देंगे काला
मौत के बाद की दुनिया: 20 मिनट के लिए मृत रहने वाले व्यक्ति का अनुभव
जिसे एक साल से पाकिस्तानी टीम में नहीं मिली जगह, वो पीएसएल में काट रहा गदर, बना जीत का हीरो