Mumbai , 6 अगस्त . कुणाल खेमू भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने-माने अभिनेता हैं, जिन्होंने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाया है. लेकिन अब वह केवल अभिनय तक सीमित नहीं हैं. कुणाल खेमू ने 2024 में फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ के साथ निर्देशन की दुनिया में कदम रखा और इसके बाद उन्होंने अपनी संगीत यात्रा शुरू करने की घोषणा की. इसके लिए उन्होंने एक यूट्यूब चैनल लॉन्च किया, जिसमें वह अपनी संगीत रचनाओं को साझा करेंगे.
कुणाल ने अपने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें वह अपनी टीम के साथ एक मीटिंग में बैठे नजर आ रहे थे. इस वीडियो में उनकी टीम उन्हें यह कहने के लिए मनाने की कोशिश करती है कि ‘मेरे चैनल को सब्सक्राइब करें.’
इसके बाद वीडियो में कुणाल कहते हैं, ”नमस्ते दोस्तों, मैं हूं कुणाल खेमू. आप मुझे एक एक्टर और एंटरटेनर के रूप में जानते हैं, लेकिन अब मैं यहां अपनी म्यूजिकल जर्नी आपके साथ पहली बार शेयर करने आया हूं. यह मेरा नया यूट्यूब चैनल है, जहां पर मेरा सारा म्यूजिक होगा.”
वह आगे कहते हैं, ”यहां पर मैं एकदम रियल, बिना किसी फिल्टर के, बिलकुल सच्चा रहूंगा. तो प्लीज मेरे चैनल को सब्सक्राइब करें, लाइक और शेयर करें जितना हो सके. मैं उम्मीद करता हूं कि आप इस चैनल पर अच्छा समय बिताएंगे. धन्यवाद.”
इसके बाद वह वहां से चले जाते हैं.
इसके साथ ही, कुणाल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि वह कई सालों से गाने लिखने और कंपोज करने का काम कर रहे थे और अब वह अपने म्यूजिक को दुनिया के सामने लाने के लिए तैयार हैं.
उन्होंने लिखा, “नमस्ते दोस्तों!! तो मैंने कर ही लिया. मैंने स्टूडियो में जाकर कुछ ट्रैक रिकॉर्ड किए, जो मैं कुछ सालों से लिख और कंपोज कर रहा था. अब समय आ गया है इन्हें दुनिया के सामने लाने और आपको सुनाने का. इसके लिए मैंने अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया है, जो सिर्फ मेरे म्यूजिक और म्यूजिकल जर्नी के लिए है. इस वीडियो के साथ, जो असल घटनाओं पर आधारित है, उसका लिंक मैं अपनी बायो में पोस्ट कर रहा हूं.”
बता दें कि कुणाल खेमू ने करियर की शुरुआत 1991 में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी. वे टीवी सीरीज ‘गुल गुलशन गुलफाम’ में नजर आए थे, और इसके बाद 1993 में महेश भट्ट की फिल्म ‘सर’ से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया, जैसे ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘जख्म’, ‘भाई’, ‘हम हैं राही प्यार के’ और ‘दुश्मन’.
2005 में, कुणाल ने मुख्य भूमिका निभाते हुए ‘कलयुग’ फिल्म में अभिनय किया, जो पोर्नोग्राफी इंडस्ट्री पर आधारित थी. इसके बाद 2007 में उन्होंने ‘ट्रैफिक सिग्नल’ फिल्म में एक स्मार्ट व्यक्ति का किरदार निभाया. 2010 में, कुणाल ने ‘गोलमाल 3’ में सहायक भूमिका निभाई, जो एक बड़ी हिट साबित हुई. इसके बाद 2013 में उन्होंने ‘गो गोवा गॉन’ फिल्म में ज़ॉम्बी कॉमेडी की दुनिया में कदम रखा और इसे भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला.
कुणाल ने 2015 में ‘भाग जॉनी’ फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी की, और इसके बाद उन्होंने ‘मलंग’ में नकारात्मक भूमिका निभाई, जिसे दर्शकों और आलोचकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली. इसके अलावा, ‘कलंक’ में भी उनकी भूमिका को सराहा गया.
–
पीके/एएस
The post कुणाल खेमू ने शुरू किया अपना संगीत का सफर, यूट्यूब चैनल किया लॉन्च appeared first on indias news.
You may also like
7 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
पुजारी बाबा के गंदे काम के चक्कर में पत्रकार को मारी थी गोली, सीतापुर मर्डर में सगे 'हिंदू-मुस्लिम' भाई ढेर
800 करोड़ जीएसटी घोटाला मामला: ईडी ने रांची में छह ठिकानों पर शुरू की छापेमारी
योग से तनाव को दें मात, रोजाना करें इन तीन योगासनों का अभ्यास
करण सिंह ग्रोवर ने गाया एल्विस प्रेस्ली का रोमांटिक गाना, बिपाशा ने गले लगाकर जताया प्यार