जमशेदपुर, 12 मई . जमशेदपुर शहर के साकची थाना क्षेत्र में सोमवार को एक होटल के कमरे में पंखे से झूलता युवती का शव बरामद किया गया है. युवती की पहचान शहर के आजाद बस्ती की रहने वाली रुखसाना के रूप में हुई है. युवती ने खुदकुशी की या फिर उसकी हत्या कर शव को लटका दिया गया, इसकी तहकीकात की जा रही है. मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
पुलिस ने इस मामले में होटल में रुके दो युवकों एवं एक युवती के अलावा होटल मालिक और मैनेजर को हिरासत में लिया है. बताया गया कि सोमवार सुबह पुलिस को सूचना दी गई कि आम बागान स्थित होटल अल डोराडो के कमरा नंबर 506 में एक युवती ने खुदकुशी कर ली है. सिटी डीएसपी के साथ साकची थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. प्रारंभिक जांच में पता चला कि रविवार की रात चार युवक-युवतियों ने होटल का कमरा नंबर 504 और 506 किराए पर लिया था.
युवकों का नाम ऋतुराज और पंकज है, जो साकची थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर के रहने वाले हैं. एक अन्य युवती भी शहर के मानगो इलाके की रहने वाली है. होटल के जिस कमरे में युवती का शव मिला है, वहां शराब की कई बोतलें और कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं. सिटी डीएसपी ने बताया कि युवकों ने बताया है कि वे पार्टी करने आए थे और इसके बाद यहीं कमरा लेकर रुक गए थे. इनके साथ पकड़ी गई युवती का कहना है कि रुखसाना से उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी और उसने फोन कर पार्टी के लिए बुलाया था. रुखसाना फंदे पर कैसे लटकी, इसकी स्पष्ट जानकारी तीनों में से किसी ने अब तक पुलिस को नहीं दी है. सिटी डीएसपी ने कहा कि इन्हें बिना उचित पहचान के कमरे उपलब्ध कराने वाले होटल मालिक और मैनेजर से भी पूछताछ की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
–
एसएनसी/एएस
You may also like
कुर्साकांटा में राजद का सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित
नारनौल में सेना के पूर्व कैप्टन की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
भारत की सैन्य कार्रवाई ऐतिहासिक, पाकिस्तान के न्यूक्लियर ठिकाने तबाह : राजीव कुमार श्रीवास्तव
पुलिस का अभियान संपोलिया : मेडिकल स्टोर की आड़ में अफीम की अवैध बिक्री
बॉर्डर तनाव से पर्यटन उद्योग को बड़ा झटका! राजस्थान में रद्द हुईं 60% बुकिंग, होटल और ट्रैवल एजेंसियां चिंता में