नई दिल्ली, 17 अप्रैल . लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अगले सप्ताह दो दिन के अमेरिका के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ब्राउन यूनिवर्सिटी में भाषण देंगे. वे फैकल्टी सदस्यों और छात्रों से बातचीत भी करेंगे. कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने गुरुवार को सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी दी.
पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 21 और 22 अप्रैल को अमेरिका के रोड आइलैंड में ब्राउन यूनिवर्सिटी का दौरा करेंगे. वे वहां भाषण देंगे और यूनिवर्सिटी के फैकल्टी सदस्यों तथा छात्रों से बातचीत करेंगे.”
उन्होंने कहा कि रोड आइलैंड जाने से पहले राहुल गांधी एनआरआई समुदाय के सदस्यों के साथ-साथ इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (आईओसी) के पदाधिकारियों और सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे.
गौरतलब है कि इससे पहले पिछले साल सितंबर में राहुल गांधी ने अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा की थी. अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने टेक्सास विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षा समुदाय से जुड़े लोगों से बातचीत की थी.
अमेरिका के टेक्सास में भारत में रोजगार पर बात करते समय राहुल गांधी ने चीन की तारीफ करते हुए कहा था कि अमेरिका और पश्चिमी देश बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं, जबकि चीन में ऐसा नहीं है. इसके पीछे चीन का वैश्विक उत्पादन पर हावी होना है. अभी पश्चिमी देशों में बेरोजगारी की समस्या है. भारत में भी बेरोजगारी की समस्या है, लेकिन दुनिया के कई देशों में यह समस्या नहीं है. चीन में बेरोजगारी की समस्या नहीं है. वियतनाम में भी बेरोजगारी की समस्या नहीं है. उन्होंने यह भी कहा था कि देश के चुनावों के बाद सब कुछ बदल गया है और अब डर नहीं लगता.
इसके अलावा राहुल गांधी ने टेक्सास यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ बातचीत के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आरएसएस पर निशाना साधा था. कांग्रेस नेता ने कहा था कि भाजपा और कांग्रेस के बीच वैचारिक संघर्ष है. भाजपा और आरएसएस का मानना है कि महिलाओं को अपनी पारंपरिक भूमिकाओं तक ही सीमित रखना चाहिए. इसके विपरीत हमारा मानना है कि महिलाओं को वह सारे काम करने की आजादी होनी चाहिए, जो वे करना चाहती हैं.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
UK Board Result 2025 Declared: Check Class 10 & 12 Scores Now at ubse.uk.gov.in
आरआर बनाम एलएसजी: राजस्थान रॉयल्स को जीत की जरूरत..! लखनऊ सुपर जायंट्स की चुनौती आज
RCB Vs PBKS: जीत की पटरी पर लौटी पंजाब किंग्स, RCB की घर में हार की हैट्रिक..
Aaj Ka Mausam: मौसम विभाग ने 19 अप्रैल 2025 से देश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया
सुपर ओवर: आईपीएल के इतिहास में 15 बार इन दो टीमों के बीच पहले मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ