ग्रेटर नोएडा, 17 मई . ग्रेटर नोएडा के अल्फा-1 कमर्शियल बेल्ट स्थित रेस्टोरेंट बर्गर सिंह में शनिवार को अचानक भीषण आग लग गई. आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत का माहौल फैल गया.
घटना की सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद मौके पर पुलिस बल और दमकल की गाड़ियां तेजी से पहुंचीं.
थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस इलाके में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर मोर्चा संभाला.
दमकल विभाग की कुल चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और बीए सेट (ब्रीदिंग अपरेटस) का इस्तेमाल करते हुए फायरमैनों ने रेस्टोरेंट के अंदर घुसकर आग पर काबू पाया.
आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन उनकी मुस्तैदी के चलते आग फैलने से पहले ही काबू में आ गई.
स्थानीय पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है और न ही कोई व्यक्ति आग में फंसा था. सभी लोगों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्राथमिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है.
घटना के बाद आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों में काफी डर का माहौल बन गया था, लेकिन प्रशासन की तेज कार्रवाई ने स्थिति को संभाल लिया.
पुलिस ने बताया कि अब हालात पूरी तरह से सामान्य हैं और जांच जारी है. प्रशासन ने सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से अपील की है कि वे अपने यहां सुरक्षा उपकरणों और अग्निशमन उपायों की नियमित जांच करते रहें.
–
पीकेटी/एबीएम
You may also like
डिग्रियों के फर्ज़ीवाड़े के खेल का इनामी आरोपित गिरफ्तार
इंजीनियर की हत्या कर शव कुएं में डालने के मामले में प्रेमी के बाद अब पत्नी भी गिरफ्तार
फर्स्ट-क्लास क्रिकेट खेलते हुए दिखेंगे विराट कोहली, इंग्लैंड की टीम कर रही है खास प्लानिंग
आईपीएल 2025: भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद टूर्नामेंट की वापसी
आशीष भाई ने सिराज को समझाया कि उन्हें अपनी आउट स्विंग पर भरोसा रखना होगा : इशांत