Mumbai , 12 नवंबर . इस साल दीपावली पर स्मार्टफोन्स की बिक्री उम्मीद से अच्छी रही है और GST की दरें कम होने से ग्राहकों की खरीदारी करने की क्षमता में सुधार हुआ है. यह जानकारी दुकानदार की ओर से Wednesday को दी गई.
चंडीगढ़ में मोबाइल शॉप चलाने वाले दुकानदार अनिल ढींगरा ने समाचार एजेंसी से कहा कि इस दीपावली के सीजन में मोबाइल फोन की बिक्री उम्मीद से अच्छी रही है. इसकी वजह GST सुधार होना है. हालांकि, मोबाइल पर GST में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन अन्य चीजों पर टैक्स कम होने से लोगों के खर्च करने की क्षमता बढ़ गई है.
उन्होंने आगे बताया कि इस साल 17 सीरीज में लॉन्च होने के कारण आईफोन का काफी क्रेज देखने को मिला है, जिससे आईफोन की बिक्री 40 प्रतिशत तक बढ़ी है. अन्य फोन की मांग भी काफी अच्छी रही है. 25,000 रुपए से लेकर 40,000 रुपए तक के स्मार्टफोन की बिक्री में बढ़त देखी गई है.
दूसरे दुकानदार अमनदीप सिंह ने कहा कि इस साल बिक्री काफी अच्छी रही है. इसकी वजह GST कम होना और कंपनियों की ओर से अच्छे ऑफर लॉन्च किए जाना है. इस साल 9,000 रुपए से लेकर 36,000 रुपए तक के एंड्रॉयड फोन की मांग अच्छी रही है.
उन्होंने आगे कहा कि नए लॉन्च के कारण आईफोन की बिक्री भी काफी अच्छी रही है और मुझे लगता है कि इस सीजन पूरे India में आईफोन से 5 मिलियन से अधिक यूनिट्स की बिक्री हुई है.
Gujarat के Ahmedabad में दुकानदार यशवंत ने कहा कि इस साल एंड्रॉयड फोन विशेषकर सैमसंग और विवो के फोन की ज्यादा बिक्री हुई है. इस दीपावली पर 15,000 रुपए से ज्यादा मूल्य के स्मार्टफोन की ज्यादा बिक्री हुई. वही, आईफोन की बिक्री पिछले साल से अधिक रही है, लेकिन बजट में एंड्रॉयड फर्स्ट चॉइस बना हुआ है.
–
एबीएस/
You may also like

Cabinet Meeting: अब चीन को मिलेगी चुनौती! सरकार ने दुर्लभ खनिज को लेकर लिया बड़ा फैसला, देश में बढ़ेगा प्रोडक्शन

Children's Day Quiz: 14 नवंबर को ही क्यों मनाया जाता है बाल दिवस? बहुत कम लोग जानते होंगे ये बातें

भारत और कंबोडिया के बीच शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट, इंडिगो ने किया ऐलान

प्रयागराज : दुष्कर्म मामले के आरोपित को हुई दस वर्ष के कारावास की सजा

Investment Tips: 2025 में फिक्स्ड डिपॉजिट के अलावा सुरक्षित निवेश के बेहतर विकल्प




