बेरूत, 5 अक्टूबर . लेबनान के फदल शकर (फदल अब्देल रहमान शमंदर) के सुपरहिट गाने ने 2002 में उन्हें कामयाबी की बुलंदियों पर पहुंचा दिया. पॉप स्टार बन युवा दिलों पर राज करने लगे. लेकिन फिर इस कलाकार पर एक कट्टरपंथी नेता का ऐसा सुरूर सवार हुआ कि मुंह से ‘सुर’ के बजाए जहरीले बोल निकलने लगे.
कट्टरपंथी सुन्नी धर्मगुरु शेख अहमद अल-असीर के अनुयायी बने. लोग तब चौंक गए जब उन्होंने शकर को रैलियों में कट्टरपंथी मौलवी के बगल में खड़े होते देखा. बाद में उन्होंने कहा कि वह ईश्वर के करीब आने के लिए गाना छोड़ रहे हैं. और जून 2013 के उस संघर्ष में इनका नाम उछला जो तटीय शहर सिडोन में लड़ी गई. सेना और सुन्नी मुस्लिम आतंकवादियों के बीच खूनी झड़प हुई जिसमें करीब 18 सैनिक मारे गए.
सीडोन के खूनी संघर्ष के दूसरे दिन यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड हुआ. इसमें दाढ़ी वाले शकर ने अपने दुश्मनों के लिए बेहद आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और सेना पर तंज कसते हुए कहा, “हमारे पास दो सड़ते हुए शव हैं जो हमने कल तुमसे छीन ली थीं.” यहां पर वो दो मारे गए सैनिकों को ‘सड़ते हुए शव’ कह रहा था.
आरोप लगा कि फदल ने एक आतंकवादी समूह की मदद की और इसके बाद वो फरार हो गया. 2020 में उनकी अनुपस्थिति में ही मुकदमा चला और 22 साल की सजा का ऐलान हुआ. हालांकि शकर ने सीडोन में हुई झड़पों में किसी भी तरह की भूमिका से इनकार किया और कहा कि उसने कभी खून-खराबे की वकालत नहीं की.
आखिरकार, 5 अक्टूबर को खबर आई कि Saturday (4 अक्टूबर) देर रात आतंकवादी बने पॉप स्टार ने लेबनानी सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. आतंकवादियों और सेना के बीच घातक गोलीबारी में शामिल होने का दोषी शकर फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर में छिपा हुआ था.
लेबनानी न्यूज एजेंसी (एनएनए यानी नेशनल न्यूज एजेंसी) ने सुरक्षा और न्यायिक अधिकारियों के हवाले से बताया कि Saturday की रात, एक लेबनानी सैन्य खुफिया बल सिडोन के पास ऐन अल-हिल्वेह स्थित फिलिस्तीनी शरणार्थी शिविर पहुंचा. यहीं से शकर को हिरासत में लिया गया.
अधिकारियों ने कहा कि मध्यस्थों और लेबनानी रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने मिलजुलकर इसे मुकाम तक पहुंचाया.
अधिकारियों का कहना है कि अब चूंकि शकर लेबनानी अधिकारियों की गिरफ्तारी में है, इसलिए उसे भागते समय मिली सजाएं हटा दी जाएंगी और सेना के खिलाफ अपराध करने के नए आरोपों पर मुकदमे की तैयारी के लिए उससे पूछताछ की जाएगी.
जुलाई 2025 में शकर तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने अपने बेटे मोहम्मद के साथ मिलकर एक नया गाना रिलीज किया. ये गीत पूरे अरब जगत में वायरल हो गया और यूट्यूब पर 11.3 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया.
–
केआर/
You may also like
कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद केंद्र सतर्क, सभी राज्यों के साथ उच्चस्तरीय बैठक
अमेरिका से कुछ मुद्दों पर बातचीत और समाधान की जरूरत : एस जयशंकर
लद्दाख : उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने सुरक्षा समीक्षा बैठक की, शेष प्रतिबंधों में जल्द ढील का आश्वासन
विकास और सुशासन का नया प्रतीक बन चुका उत्तर प्रदेश: सतीश महाना
महिला विश्व कप: 'मेरे गांव के लोगों को गर्व होगा,' पाकिस्तान पर भारत को जीत दिलाने के बाद क्रांति गौड़ का बयान