गुवाहटी,15 सितंबर . भाजपा के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूरे गांधी परिवार को निशाना बनाते हुए कहा किया कि वे असम और देश की संस्कृति से नफरत करते हैं.
से बातचीत के दौरान भाजपा प्रवक्ता ने पीएम मोदी के असम दौरे के दौरान दिए बयान का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि Prime Minister ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के भूपेन हजारिका पर दिए बयान के लिए खेद जताया. असम की धरती से Prime Minister मोदी ने वह दर्द व्यक्त किया जो देश और असम दोनों का है.
प्रदीप भंडारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शाही परिवार ने भूपेन हजारिका का अपमान किया था. पीएम मोदी की Government ने भूपेन हजारिका को India रत्न देकर सम्मान दिया, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी के कहने पर कहा कि ‘एक गायक को India रत्न’ से मैं दुखी हूं.
भंडारी ने कहा कि माफी मांगने की बजाय कांग्रेस के तमाम प्रवक्ता इसे जस्टिफाई करने में लगे हैं. यह अपने परिवार को आगे रखकर देश की संस्कृति को पीछे धकेलते हैं.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि असम के लोगों में गांधी परिवार के प्रति गुस्सा है. एक तरफ घुसपैठियों का समर्थन करते हैं, दूसरी तरफ संस्कृति का अपमान करते हैं. उन्होंने कहा कि भूपेन हजारिका का अपमान असम का अपमान है. खड़गे के बयान को जस्टिफाई करने की बजाय कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए. उनके मन में नफरत है, असम के लोग इस नफरत का करारा जवाब देंगे.
राहुल गांधी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अगर दिल से वे असम का सम्मान करते हैं तो सार्वजनिक रूप से माफी मांगें.
GST सुधारों पर प्रदीप भंडारी ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान जिस पर 5 प्रतिशत कर लगता था, वह अब 0 प्रतिशत है, जिससे मध्यम वर्ग को लाभ हो रहा है. बांस के फर्नीचर, जो मुख्य रूप से असम और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में निर्मित किए जाते हैं और देशभर के बाजारों में सप्लाई किए जाते हैं. इस पर कर घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
Rajasthan: कफ सिरप पर डॉक्टर का चौंकाने वाला खुलासा, टेस्ट के लिए ली दवा, 3 घंटे रहे बेहोश
Honeymoon Destination- भारत के सबसे लोकप्रिय हनीमून डेस्टिनेशन, जानिए इनके बारे में
राजस्थान में शहरी विकास को नई दिशा, भजनलाल सरकार के प्रयास से 18 लाख लोग होंगे लाभान्वित
India vs AUS Series- BCCI ने टेस्ट के बाद वनडे से भी रोहित शर्मी से छिनी कप्तानी, जानिए कैसा रहा कप्तान के रूप में हिटमैन का सफर
जयपुर के SMS अस्पताल में रोबोटिक तकनीक से किडनी ट्रांसप्लांट, मां ने बेटे को दिया जीवनदान