Next Story
Newszop

उत्तर प्रदेश : कौशांबी में युवक-युवती ने फांसी लगाकर दी जान

Send Push

कौशांबी, 25 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के कौशांबी में शुक्रवार को चरवा थाना क्षेत्र के चौराडीह गांव में युवक-युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. ग्रामीणों और परिजनों से घटना की पूछताछ की जा रही है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कौशांबी जिले के चरवा थाना क्षेत्र के चौराडीह गांव में एक युवक और युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं. अभी शुरुआती दौर में कारणों का पता नहीं चल रहा है. पूछताछ की जा रही है. पुलिस फोर्स और फोरेंसिक टीम मौजूद है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

कौशांबी के चरवा थाना के इंचार्ज प्रमोद कुमार ने बताया कि चौराडीह गांव का मामला है. दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़का पांच दिन पहले ही बाहर से लौटा था. लड़की की शादी भी अगले माह आठ तारीख को होनी थी. लेकिन अचानक से यह घटना सामने आ गई है. दोनों पक्षों के लोगों को बुलाया गया है. किसी तरफ से कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. दोनों तरफ के लोग यहां पर बैठे हुए हैं. मामले की जांच की जा रही है.

ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक स्तर पर पता चला है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. दोनों ने पशु बाड़े के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. शव देखकर हड़कंप मच गया. पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया है. दोनों लोगों का प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था. गांव वालों को जानकारी थी. किसी डर से इस घटना को दोनों ने अंजाम दिया हो. दोनों दलित वर्ग से ही थे. शायद दोनों की शादी में भी अड़चन आ रही थी. इस कारण भी घटना को अंजाम दिया हो. पुलिस भी कारणों का पता लगा रही है. अगले माह लड़की की शादी थी, जिसको लेकर दोनों चिंतित थे.

विकेटी/एएस

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now