New Delhi, 28 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की विशेष उपासना का जिक्र करते हुए social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने मां से सभी के जीवन में आत्मबल के संचार की कामना की.
पीएम मोदी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भक्ति भरा गीत ‘मूकांबिका देवी जगदंबिके’ का वीडियो भी शेयर किया. इस गीत को गायक केजे. येसुदास और गायिका केएस. चिथरा ने अपनी मधुर आवाज में गाया है.
Prime Minister मोदी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “देवी मां के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम. उनसे प्रार्थना है कि वे सभी को अदम्य साहस और उत्तम स्वास्थ्य का आशीष प्रदान करें. उनकी कृपा से सबके जीवन में आत्मबल का संचार हो.”
Prime Minister मोदी नवरात्रि के पहले दिन से ही रोजाना माता के विभिन्न स्वरूपों की उपासना का उल्लेख social media के माध्यम से कर रहे हैं.
नवरात्रि के छठे दिन उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “नवरात्रि में देवी मां को शीश झुकाकर नमन! उनकी कृपा से हर किसी के जीवन में आत्मविश्वास का संचार हो. माता का आशीष सभी भक्तों को प्राप्त हो, यही कामना है.”
नवरात्रि का सातवां दिन मां दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप को समर्पित है. मां कालरात्रि को भय और अंधकार का नाश करने वाली देवी माना जाता है. इनकी पूजा से भक्तों को भय, नकारात्मक शक्तियों और बाधाओं से मुक्ति मिलती है. मां कालरात्रि का स्वरूप उग्र होने के बावजूद भक्तों के लिए कल्याणकारी है.
इनकी पूजा से नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है और साहस व शक्ति प्राप्त होती है. इस दिन भक्त विशेष रूप से रात में पूजा-अर्चना करते हैं और मां को गुड़, शहद या मिठाई का भोग अर्पित करते हैं.
–
एफएम/एबीएम
You may also like
तीसरा तलाक... सानिया मिर्जा के बाद अब टूटने वाला है शोएब मलिक से एक और रिश्ता? सना जावेद के साथ क्या बवाल हुआ?
पन्ना : तेज रफ्तार बोलेरो ने 25 लोगों को रौंदा, 15 गम्भीर, दो की मौत
मंदसौर जिले के 3 लाख 87 हजार किसानों को 267 करोड़ की मुआवजा राशि मिली
AFG vs BAN 2nd T20: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, देखें प्लेइंग इलेवन
अनुपम खेर के बेटे सिकंदर को मिला अवॉर्ड, खुशी से गदगद हुए एक्टर