Next Story
Newszop

हमने पॉवरप्ले में ही मैच गंवा दिया था: शुभमन गिल

Send Push

अहमदाबाद, 25 मई . गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने चेन्नई सुपरकिंग्स से अपने आखिरी आईपीएल लीग मैच में रविवार को 83 रन से मिली हार के बाद कहा कि उन्हें लगता है कि टीम ने पॉवरप्ले में ही मैच गंवा दिया था.

चेन्नई ने पांच विकेट पर 230 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद गुजरात को 18.3 ओवर में 147 रन पर थाम लिया. गुजरात की टीम इस मुकाबले में शीर्ष दो में जगह बनाने के इरादे से उतरी थी लेकिन चेन्नई ने उसे पांचवीं हार का स्वाद चखा दिया. गुजरात की 14 मैचों में यह पांचवीं हार रही जबकि चेन्नई ने 14 मैचों में चौथी जीत के साथ अपना अभियान समाप्त किया.

गिल ने मैच के बाद कहा,”मुझे लगता है कि पावरप्ले में ही हमने मैच गंवा दिया था. उसके बाद हमारी टीम वापसी नहीं कर पाई. दबाव वाली परिस्थितियों में हम हमेशा शांत रहना चाहते हैं लेकिन आज के मैच में हम ऐसा नहीं कर पाए.” गुजरात ने पॉवरप्ले में ही 30 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे.

उन्होंने कहा,” मिडिल ओवर्स में हमेशा कम रन देने होते हैं. हालांकि पिछले कुछ मैचों में हम मिडिल ओवर के दौरान गेंदबाजी करते हुए, विपक्षी टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. बाकी आने वाले मैचों के लिए हमारी टीम का मूड काफी अच्छा है. मैंने मोहाली में काफी क्रिकेट खेला है. एकबार फिर से वहां जाना, मेरे लिए अच्छा अहसास है.”

आरआर/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now