New Delhi, 12 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव में -मैटराइज के एग्जिट पोल में एनडीए को प्रचंड बहुमत दिखाया गया है. इस पर आम आदमी पार्टी (आप) सांसद राघव चड्ढा, Samajwadi Party प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने प्रतिक्रिया दी है.
आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि मुझे लगता है कि नतीजे 14 नवंबर को आ जाएंगे. बिहार के नतीजे आने के बाद ही देखा जाएगा. फिलहाल एग्जिट पोल पर चर्चा करना बेकार है. मुझे लगता है कि आजकल जनता एग्जिट पोल को गंभीरता से नहीं लेती. नतीजे में साफ दिखेगा कि कौन सी पार्टी जीतती है या कौन सा गठबंधन कामयाब होता है.
-मैटराइज के एग्जिट पोल पर Samajwadi Party प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “बिहार में बदलाव के लिए जनादेश दिया गया है और वहां बदलाव होने वाला है. नई पीढ़ी तेजी से आगे बढ़ने वाली अग्रणी पार्टी बनने जा रही है. भाजपा जानबूझकर महागठबंधन को सफल होने से रोकने के लिए एग्जिट पोल करवा रही है और इन एग्जिट पोल को अंजाम देने के लिए अपने ही लोगों का इस्तेमाल कर रही है.
-मैटराइज के एग्जिट पोल पर कर्नाटक के मंत्री बी जेड जमीर अहमद खान ने कहा कि अभी, हम पूरी तरह से एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं कर सकते. आखिरकार, 14 नवंबर को नतीजा सामने आ जाएगा.
कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने कहा कि एग्जिट पोल में अभी जो कुछ भी कहा जा रहा है, उसका हम पर कोई असर नहीं है. हम जानते हैं कि हमारे कार्यकर्ताओं और महागठबंधन के लोगों ने सभी जातियों, धर्मों और समुदायों से ऊपर उठकर मतदाताओं को वोट डालने के लिए लाने में कितना खून-पसीना और कड़ी मेहनत की है.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like

सिर्फ दो मैच खेलकर टीम इंडिया को जिताया वर्ल्ड कप... अब सरकार ने दिया करोड़ों का इनाम, शेफाली वर्मा पर पैसों की बारिश

Namo Bharat Track: रेल की पटरियों के बीच बना बिजली घर! एनसीआरटीसी का 'सोलर ऑन ट्रैक' प्रोजेक्ट, जानें कहां से हुई शुरुआत

बिहार चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ, प्रदेश की जनता का आभार: विजय कुमार चौधरी

ऊंट ने मालिकˈ का सिर जबड़े में फंसा कर तरबूज की तरह तोड़ दिया 10 सेकंड में ही मौत… खौफनाक था मंजर﹒

लाल किले के पास हुए ब्लास्ट पर भड़के संत महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद




