ग्रेटर नोएडा, 2 अक्टूबर . दो अक्टूबर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व Prime Minister लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई.
इस अवसर पर प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि यह तारीख केवल इन महान विभूतियों के जन्मदिन के रूप में मनाने के लिए नहीं है, बल्कि उनके जीवन मूल्यों और आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लेने का दिन है. प्राधिकरण सभागार में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत दोनों महान नेताओं की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित करके हुई. कर्मचारियों और अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया और ‘सत्य’, ‘अहिंसा’, ‘सादगी’ और ‘ईमानदारी’ के मंत्र को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया.
एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी ने जिस समय विश्व में हिंसा और अशांति फैली हुई थी, उस दौर में अहिंसा का मार्ग अपनाकर स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी और पूरी मानवता को शांति और सहिष्णुता का संदेश दिया. वहीं, लाल बहादुर शास्त्री की सादगी और कर्तव्यनिष्ठा आज भी देश के हर नागरिक के लिए प्रेरणा स्रोत है. उन्होंने ‘जय जवान जय किसान’ का नारा देकर देश की रीढ़, किसान और सेना, को सम्मान दिलाया.
उन्होंने इंटरनेशनल ट्रेड शो के सफल आयोजन में योगदान देने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्रेटर नोएडा के नागरिकों का आभार व्यक्त किया. ओएसडी अभिषेक पाठक ने कहा कि गांधी और शास्त्री ने हमारे लिए एक ऐसी राह बना दी है, जिस पर चलकर हम न केवल स्वयं को बल्कि समाज और देश को भी आगे ले जा सकते हैं.
ओएसडी मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि इन महापुरुषों के जीवन आदर्श हमें हर परिस्थिति में संयम और कर्तव्यपरायणता का संदेश देते हैं. प्रमुख महाप्रबंधक संदीप चंद्रा ने दोनों नेताओं के संघर्ष, सादगी और त्याग के उदाहरणों को याद करते हुए कहा कि यदि हम उनके दिखाए मार्ग पर चलें, तो एक आदर्श समाज और सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है. कार्यक्रम का संचालन ओएसडी अर्चना द्विवेदी ने किया. इस अवसर पर प्राधिकरण के अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया.
–
पीकेटी/डीएससी
You may also like
ब्रिटेन: यहूदी आबादी वाले इलाके में हमला, दो लोगों की मौत और तीन की हालत गंभीर
वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट में भारत मज़बूत स्थिति में
ट्रंप ने 'डेमोक्रेट एजेंसियों' को राजनीतिक घोटाला बताते हुए दिए खर्च में कटौती के संकेत
जयपुर सहित आधा दर्जन शहरों में हल्की से मध्यम बारिश, अगले चार दिन मौसम रहेगा बदला-बदला
लड़की ने पहले देखी 'रेड' फिल्म` फिर` फिल्मी स्टाइल में अपने ही रिश्तेदार के घर में मारा छापा कर गई लाखों की लूट