मुंबई, 24 मई . क्रिकेटर रोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर के कोच दिनेश लाड ने कहा कि बीसीसीआई द्वारा इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित भारतीय टेस्ट टीम में शुभमन गिल को कप्तान बनाए जाने की खबर सुनकर उन्हें बेहद खुशी हुई.
दिनेश लाड ने ‘ ’ से कहा कि शुभमन गिल ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और पंजाब की टीम की कप्तानी का अनुभव भी उनके काम आएगा. शार्दुल ठाकुर के चयन पर उन्होंने कहा कि वह एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं, जो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी योगदान दे सकते हैं. रणजी ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन ने यह साबित किया कि वह टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं. दिनेश लाड ने करुण नायर, अभिमन्यु ईश्वरन और साई सुदर्शन जैसे युवाओं के चयन की सराहना की और कहा कि यह चयन पूरी तरह से घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन के आधार पर हुआ है, जो एक सकारात्मक संकेत है.
उन्होंने रोहित शर्मा की उपलब्धियों को याद करते हुए कहा कि एक कोच के लिए यह गर्व का क्षण होता है जब उसका शिष्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करता है. उन्हें विश्वास है कि यह युवा टीम भविष्य में भारत को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी.
इस बीच बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन के कोच निर्मल्या सेनगुप्ता ने कहा, ”हर कोच का सपना होता है कि उसका शिष्य भारतीय टीम में खेले, अभिमन्यु को आज टीम घोषित होने के बाद राष्ट्रीय टीम में जगह मिल गई और उन्हें बुलाया गया, यह मेरे लिए गर्व की बात है. मैं बहुत आशावादी हूं और उम्मीद करता हूं कि वह राष्ट्रीय टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा.”
उधर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के कोच कपिल पांडेय ने कहा, ” शुभमन गिल के लिए यह दौरा चुनौतीपूर्ण होगा. रोहित और विराट जैसे बड़े खिलाड़ियों के रिटायर होने से टीम के ऊपर दबाव होगा लेकिन यह टीम अच्छी है और वह ऐसे समय में अच्छा प्रदर्शन करेगी. गिल निश्चित रूप कप्तानी की जिम्मेदारी उठाएंगे. विराट की कमी खलेगी क्योंकि उनका विशाल अनुभव इस बार हमारे पास नहीं होगा.”
कुलदीप यादव के बारे में पूछने पर उनके कोच ने कहा, ”उसे इंग्लैंड की जमीन पर अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए. उसने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में घातक गेंदबाजी की थी जिसे इंग्लैंड की टीम ने स्वीकार भी किया था. मुझे लगता है कि वह उस प्रदर्शन को इंग्लैंड में भी दोहराएगा. ”
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
संस्कारी चोर! तिलक लगाकर मंदिर में पहुंचा, भगवान को प्रणाम कर चरणों से उठा ले गया दान, CCTV में कैद हुई अनोखी चोरी
Cannes Film Festival: जाफर पनाही को 'इट वाज़ जस्ट एन एक्सीडेंट' के लिए पाल्मे डी'ओर पुरस्कार मिला, जानें और किसे-क्या मिला...
आज के स्कूल असेंबली समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल और व्यापार की प्रमुख खबरें
Home Decor : गर्मियों के समय में ऐसे सजाएं दीवार, करने लगेंगी आपसे बातें...
प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' का रविवार को 122वां एपिसोड