बीजिंग, 11 सितंबर . चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 10 सितंबर को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ फोन पर बातचीत की.
इस मौके पर वांग यी ने कहा कि चीन और अमेरिका दो विशाल जहाज की तरह हैं. किसी गतिरोध और ठहराव से बचने के लिए दोनों राष्ट्रपतियों के रणनीतिक मार्गदर्शन का दृढ़ता से पालन करने के साथ दोनों राष्ट्रपतियों द्वारा संपन्न अहम सहमतियों के कार्यान्वयन पर कायम रहना होगा.
वांग यी ने कहा कि हाल में अमेरिका के नकारात्मक बयान और कार्य ने चीन के कानूनी हितों को नुकसान पहुंचाया और चीन के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप किया. यह चीन-अमेरिका संबंधों के सुधार और विकास के लिए लाभदायक नहीं है. चीन स्पष्ट रूप से इसका विरोध करता है. विशेषकर थाईवान आदि चीन के मूल हितों से जुड़े मुद्दों पर अमेरिका को अपने शब्दों और कार्यों से सावधान रहना होगा.
वांग यी ने कहा कि चीन और अमेरिका ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सैन्यवाद और फासीवाद को हराने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई की थी. नए युग में हमें विश्व शांति और समृद्धि के लिए सहयोग करना चाहिए ताकि सभी वैश्विक चुनौतियों का मुकाबला करने में बड़े देश की जिम्मेदारी निभाई जा सके.
दोनों पक्षों का मानना है कि वर्तमान फोन वार्ता समयोचित, आवश्यक और प्रभावी है. दोनों पक्षों को सर्वोच्च नेताओं की कूटनीति की नेतृत्वकारी भूमिका निभाकर मतभेद का उचित नियंत्रण और व्यवहारिक सहयोग पर चर्चा करनी होगी, ताकि चीन-अमेरिका संबंधों का सतत विकास बढ़ सके.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
डीएससी
You may also like
लाहौल में समय से पहले बर्फबारी ने बागवानों की कमर तोड़ी, सेब की फसल बर्बाद
एनडीए में सब सामान्य, जल्द होगी सीट बंटवारे की घोषणा: राजीव रंजन
Bank Charges: बैंकों का ग्राहकों को महंगाई का झटका! फीस में भारी बढ़ोतरी, इन बैंकों के लिए नए नियम लागू
गुजरात: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने विश्व शांति के लिए शक्तिपीठ अंबाजी मंदिर में शुरू किया नवचंडी यज्ञ
प्रशांत किशोर की पहली लिस्ट में कई चर्चित नाम, केसी सिन्हा से लेकर भोजपुरी गायक तक